कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, जीत के बाद रोहित और कोहली को लेकर कह दी ये 'खास' बात

शुभमन गिल ने पहली बार वनडे सीरीज में कप्तानी की और टीम इंडिया को तीसरी मैच में जीत दिलाई. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग की तारीफ की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विराट- रोहित को शाबाशी देते गिल और सिराज

Story Highlights:

शुभमन गिल ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया

गिल ने कहा कि रोहित- विराट को खेलते देखना हमेशा शानदार रहता है

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज में हार का सूपड़ा साफ होने से बचा लिया.

रोहित-कोहली कब और किसके खिलाफ खेलेंगे अगली वनडे सीरीज? जानें पूरा शेड्यूल

गिल ने की रोहित- विराट की तारीफ

गिल ने जीत के बाद कहा कि, उनकी शुरुआत अच्छी थी, लेकिन जिस तरह हमने बीच के ओवरों में खेल को वापस अपने कंट्रोल में लिया, वो देखने में बहुत अच्छा लगा. खासकर हर्षित ने जिस तरह गेंदबाजी की, वो शानदार था. हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में कमाल किया और फिर तेज गेंदबाजों ने आकर अहम विकेट लिए. हर्षित ने बीच के ओवरों में तेज गेंदबाजी करके हमारा साथ दिया. ऐसी पिचों पर हमें उनके जैसे गेंदबाज की जरूरत थी.

गिल ने रोहित और विराट को लेकर कहा कि, दोनों इतने सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें बल्लेबाजी करते देखना और खासकर जब वो दोनों पारी को खत्म करते हैं, तो बहुत खुशी होती है.भारत के कप्तान के तौर पर मेरी पहली वनडे जीत बहुत खास है. ये हमारे लिए एक शानदार जीत है.

रोहित-विराट की जोरदार साझेदारी

भारत ने 11वें ओवर में कप्तान शुभमन गिल का विकेट खो दिया था. इसके बाद रोहित और विराट ने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए 171 गेंदों में नाबाद 168 रनों की साझेदारी की. इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को सीरीज में इकलौती जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले पर्थ और एडिलेड में लगातार जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी.

रोहित का शानदार प्रदर्शन

38 साल के रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस को लेकर सीरीज से पहले कई सवाल थे. लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन पारियों में 212 रन बनाए और दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. 

विराट ने बनाए नए रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 126वां अर्धशतक बनाया. सीरीज के पहले दो मैचों में दो बार शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने इस बार शानदार वापसी की. इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. साथ ही, वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कुमार संगकारा को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल किया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share