IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बताया अपना 'सीक्रेट', शतक के बाद कहा- मैं लंबे समय से...

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को मैच जिताने के बाद कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना आसान नहीं. मैं चाहता हूं कि युवा सीखें. क्योंकि हम भी जब पहली बार यहां आए थे तब सीनियर्स ने मेरी मदद की थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के बाद अवॉर्ड लेते रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने 33वां वनडे शतक ठोका

रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना आसान नहीं

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शतक ठोक टीम इंडिया को 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई. रोहित ने 33वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर ये कमाल किया. रोहित और विराट ने आखिरकार अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि वो साल 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं.

विराट कोहली का सिडनी में 74 रन की पारी के बाद छलका दर्द, कहा - तालाब से बाहर...

शतक ठोकने के बाद रोहित का बयान

रोहित ने शतक ठोकने और टीम को मैत जिताने के बाद कहा कि, ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना कभी आसान नहीं होता. हमें स्थिति को समझना पड़ता है. मैंने काफी समय बाद क्रिकेट खेला है. यहां आने से पहले अच्छी तैयारी की थी. हम सीरीज तो नहीं जीत सके, लेकिन फिर भी कई अच्छी बातें सीखने को मिलीं.

युवाओं के लिए सीख

युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ सीखने को है. जब मैं पहली बार यहां आया था, तब सीनियर्स ने मेरी बहुत मदद की थी. अब हमारा काम है कि हम वह अनुभव और ज्ञान युवाओं को दें.

विदेश में खेलने की चुनौती

विदेश जाकर क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता. हमारे खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उनके पास एक अच्छी योजना होनी चाहिए.

बेसिक्स पर ध्यान

मैं हमेशा खेल के बुनियादी नियमों पर ध्यान देता हूं. यही बात मैं इन युवा खिलाड़ियों को सिखाना चाहता हूं.

ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मजा

मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है. सिडनी में मेरी अच्छी यादें हैं. यह एक शानदार जगह है और यहां की भीड़ भी कमाल की है.

क्रिकेट के प्रति प्यार

मुझे क्रिकेट खेलना और अपने काम से प्यार है. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं इसे आगे भी जारी रखूंगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share