'सैम कोंस्‍टस की मेलबर्न की पारी से पहचान नहीं बनने वाली', सिडनी टेस्‍ट से पहले उनके साथी खिलाड़ी ने क्‍या कह दिया?

सैम कोंस्‍टस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्‍ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया और अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही पारी में उन्‍होंने 60 रन ठोक दिया था

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली से बात करें सैम कोंस्‍टस

Highlights:

सैम कोंस्‍टस ने मेलबर्न टेस्‍ट में फिफ्टी लगाई थी.

मेलबर्न टेस्‍ट कोंस्‍टस का डेब्‍यू मैच था.

सैम कोंस्‍टस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्‍ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया और अपने इंटरनेशनल करियर की पहली ही पारी में उन्‍होंने 60 रन ठोक दिया था. इस दौरान विराट कोहली और उनके बीच पंगा भी हुआ, जिस वजह से वो काफी चर्चा में रहे. अब कोंस्‍टस की टीम के साथी खिलाड़ी ने उन्‍हें लेकर सिडनी टेस्‍ट से पहले बड़ा बयान दिया है. बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी  का 5वां और आखिरी टेस्‍ट तीन जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को नेट्स प्रैक्टिस की. इस दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि  युवा ओपनर कोंस्टस ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्‍ट में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में जिस तरह से साहसिक अर्धशतक जड़ा उससे वह फैन हो गए थे, लेकिन उन्हें लगता है कि यह पारी भविष्य के मैचों के लिए उनकी पहचान नहीं बनेगी.

कोंस्टस ने 26 दिसंबर को एमसीजी में खचाखच भरे स्टेडियम में अपने टेस्ट करियर का आगाज करते हुए 65 गेंद पर 60 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाने पर रखा. कैरी ने कहा- 

मैं उस पहले सत्र में एक दर्शक था. शायद मेरे मन में वहां मौजूद 90,000 (दर्शकों) की भावनाएं थीं. कई बार मैं इसे नहीं देख सका, कई बार मैंने तालियां बजाई. 

कोंस्‍टस से हर मैच में उम्‍मीद नहीं

कोंस्टस को पहले तीन मैच में असफल रहने वाले नाथन मैकस्वीनी की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने आते ही ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक रवैये को अपनाया, लेकिन कैरी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह 19 साल का ओपनर हर मैच में इतना आक्रामक प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा- 

वह जो ऊर्जा लेकर आए, वह कुछ अलग थी. शायद इतने अंतर की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने क्रिकेट की एक ऐसी शैली को अपनाया, जो शायद भारत के लिए भी नई थी.

कैरी ने कहा-

हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि वह सिडनी में कैसे खेलते हैं. मुझे नहीं लगता कि यह हर टेस्ट मैच के लिए उनकी पहचान बन जाएगी, लेकिन शुरू में कुछ आक्रामकता अपनाना अच्छा है, जिसकी हमें कमी खल रही थी. 

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सिडनी में जहां पैट कमिंस  की टीम की नजर सीरीज जीत पर होगी, वहीं भारतीय टीम की नजर सीरीज में बराबरी करने पर  होगी.

ये भी पढ़ें-

जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्‍ट से पहले मिली करियर की सबसे बड़ी खुशखबरी, बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बीच शान से हुआ भारतीय गेंदबाज के नाम का ऐलान

टीम इंडिया का कप्‍तान बनना चाहता है स्‍टार खिलाड़ी, रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए दो खिलाड़ियों में जबरदस्‍त होड़! सिडनी टेस्‍ट से पहले बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी टीम इंडिया से बाहर निकालने की धमकी! सिडनी टेस्‍ट से पहले आई सनसनी मचाने वाली खबर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share