पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने सैम कोंस्टस और युवा विराट कोहली की तुलना की है. गावस्कर ने कहा कि कोंस्टस भी मैदान पर बेहद अलग है. गावस्कर ने इस मुद्दे पर से भी पर्दा उठाया जिसमें कोंस्टस की जसप्रीत बुमराह से टक्कर हो गई थी. सिडनी टेस्ट के पहले दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बुमराह और कोंस्टस आपस में भिड़ गए. बुमराह गेंदबाजी करवा रहे थे और रनअप में थे तभी कोंस्टस ने कुछ ऐसा कहा जिसपर बुमराह चिढ़ गए. इसका नतीजा ये रहा कि बुमराह ने अगली गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया और इसके बाद कोंस्टस को घूरने लगे और जश्न मनाने लगे.
ADVERTISEMENT
कोंस्टस में दिखती है कोहली की झलक
इस बीच सुनील गावस्कर ने कहा है कि कोंस्टस को ऐसा करता देख मुझे विराट कोहली की याद आती है. विराट कोहली भी शुरुआत में विरोधी टीम के भीतर हावी हो जाते थे. गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि, बैटिंग तो छोड़िए, जो भी मैदान पर वो करता है. उसे देख मुझे युवा विराट कोहली की याद आती है. हमने यहां पर भी ऐसा ही देखा. बुमराह को कोंस्टस ने छेड़ा. ये कुछ ऐसा था जिसकी जरूरत नहीं थी. बुमराह ने इसका जवाब भी दिया और बाद में विकेट लिया.
गावस्कर ने यहां बुमराह और कोंस्टस के बीच हुई झड़प पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भी दोनों के बीच बहस हुई थी. पहली पारी में कोंस्टस बुमराह पर भारी पड़े थे और दूसरी परी में बुमराह ने कोंस्टस का विकेट ले लिया. हालांकि कोंस्टस भारतीय पर हावी हो रहे हैं और दबाव बना रहे हैं.
कोंस्टस बहे जा रहे हैं
गावस्कर ने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि कोंस्टस इस नए व्यक्तित्व के साथ थोड़ा बहक गया है. यहां तक कि शेन वॉटसन, जो उसे अच्छी तरह से जानते हैं उन्गोंने भी टिप्पणी की है कि यह व्यवहार आश्चर्यजनक है, क्योंकि कोंस्टस आमतौर पर एक शांत और आरक्षित व्यक्ति है. ऐसा लगता है कि उसके साथियों ने इस आक्रामक होने के लिए उसे प्रोत्साहित किया होगा, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसपर उसको कंट्रोल करना होगा.
ये भी पढ़ें: