ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्ग्रा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि अगर भारतीय टीम में वो नहीं होते तो फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में एकतरफा हो जाती.भारत अभी पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1-2 से पीछे है. सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच शुक्रवार से सिडनी में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
बुमराह ने अभी तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और 20 से भी कम औसत से 30 विकेट लिए हैं. भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए , जिसके कारण टीम पीछे चल रही है. मैक्ग्रा ने अपने फाउंडेशन के कैंसर जागरुकता कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा-
बुमराह भारतीय टीम का अहम हिस्सा है और अगर वह नहीं होते तो सीरीज पूरी तरह से एकतरफा होती. इससे पता चलता है कि वह कितने खास हैं.
अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज 54 साल मैक्ग्रा 2008 में अपनी पत्नी जेन की कैंसर से मौत के बाद इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए काम कर रहे हैं. वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज पर करीबी नजर रखे हुए हैं और बुमराह के प्रदर्शन से बेहद प्रभावित हैं.मैक्ग्रा ने बुमराह के छोटे रनअप को लेकर कहा-
वह बेहतरीन गेंदबाज हैं, जिसने परिस्थितियों से तालमेल बिठाने का तरीका ढूंढ लिया है. जिस तरह से वह रनअप में आखिरी कुछ कदमों में अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं, वह वास्तव में अविश्वसनीय है.
टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लेने वाले मैक्ग्रा को अपनी बांह के काफी विस्तार (जब कोहनी का जोड़ अपनी सामान्य सीमा से अधिक पीछे की ओर झुकता है) के मामले में अपने और बुमराह के बीच काफी समानता नजर आती है. उन्होंने कहा-
उनका हाथ पीछे की तरफ अधिक झुकता है, जैसा कि मेरे मामले में भी था. उनका इस पर शानदार कंट्रोल है और वह इसका अच्छी तरह से प्रयोग करते हैं. मैं जसप्रीत का बहुत बड़ा फैन हूं.
ये भी पढ़ें-