IND vs AUS, 3rd Test: जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप की बहादुरी से टीम इंडिया ने फॉलोऑन बचाया, चौके-छक्कों के धूमधड़ाके से चकनाचूर किया ऑस्ट्रेलिया का सपना, भारत गाबा टेस्ट बचाने के करीब

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में गाबा टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा 84 रन केएल राहुल ने बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 77 रन बनाए.

Profile

किरण सिंह

चौथे दिन स्‍टंप के बाद मैदान से बाहर आते आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह

चौथे दिन स्‍टंप के बाद मैदान से बाहर आते आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

टीम इंडिया ने फॉलोऑन टाला

चौथे दिन 9 विकेट पर बनाए 252 रन

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर टीम इंडिया को गाबा टेस्‍ट में फॉलोऑन से बचा लिया है. दोनों ने 39 रन की अटूट पार्टनरशिप करके चौथे दिन टीम इंडिया के स्‍कोर को 9 विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया. खराब रोशनी की वजह से दिन के खेल को कुछ ओवर पहले ही खत्‍म कर दिया गया. स्‍टंप तक भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं. बुमराह और आकाशदीप टीम इंडिया को गाबा टेस्‍ट बचाने के काफी करीब लेकर आ गए हैं. भारतीय टीम अब ऑस्‍ट्रेलिया से 193 रन पीछे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में टीम इंडिया ने अपने 9 विकेट एक समय 213 रन के स्‍कोर पर ही गंवा दिया था और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था, मगर इसके बाद बुमराह और आकाशदीप ने चौके छक्‍कों से धूम धड़ाका करके ऑस्‍ट्रेलिया का सपना चकनाचूर करते हुए टीम इंडिया को फॉलोऑन वाली स्थिति से बाहर निकाल लिया. दोनों के बीच  54 गेंदों पर 39 रन की पार्टनरशिप हो गई है.

पांचवें  और आखिरी दिन की शुरुआत अब बुमराह और आकाशदीप ही करेंगे. अब भारत के पास गाबा टेस्‍ट बचाने का भी मौका है. पांचवें दिन अगर ये जोड़ी कुछ देर और टिक जाए तो मुकाबला ड्रॉ की तरफ बढ़ जाएगा. पांचवें दिन बारिश की भी काफी ज्‍यादा आशंका है. 

नहीं चल रोहित शर्मा का बल्‍ला 

इससे पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 51/4 से  आगे टीम इंडिया की पारी  को बढ़ाते हुए चौथे दिन की शुरुआत की. जिसके बाद केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई. उनके अलावा रवींद्र जडेजा के बल्‍ले से भी फिफ्टी निकली. इन दोनों के अलावा  कोई  और भारतीय बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. टीम इंडिया को चौथे दिन पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा. जो महज 10 रन ही बना पाए.

राहुल और जडेजा के बीच पार्टनरशिप

74 रन के स्‍कोर पर पांच झटके लगने के बाद राहुल और जडेजा 67 रन की पार्टनरशिप करके भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की. नाथन लायन ने राहुल को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया. राहुल और जडेजा ने मिलकर भारत की पारी को 141 रन तक पहुंचा दिया था. राहुल 139 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद जडेजा को नितीश कुमार रेड्डी का साथ मिला. दोनों के बीच 53 रन की पार्टनरशिप हुई. रेड्डी 16 रन पर पैट कमिंस की गेंद पर  बोल्‍ड हो गए. इसके बाद मोहम्‍मद सिराज को स्‍टार्क ने आउट करके भारत को 201 रन पर 8वां झटका दे दिया. जडेजा एक छोर पर टिके रहे, मगर दूसरे छोर पर उन्‍हें साथ नहीं मिला. जडेजा भी 77 रन पर कमिंस का शिकार बन गए.  

ये भी पढ़ें

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share