युवा बल्लेबाज सैम कॉनस्टास को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड में शामिल किया गया. उनका 26 दिसंबर से मेलबर्न से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू करना तय है. इससे पहले कॉनस्टास ने भारतीय गेंदबाजों को चेताया. उन्होंने कहा कि उनके पास जसप्रीत बुमराह और उनके साथियों का सामना करने के लिए कुछ योजनाएं हैं. कॉनस्टास को ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन मैकस्वीनी की जगह पर शामिल किया गया है. मैकस्वीनी ने भारत के खिलाफ वर्तमान सीरीज से ही टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन वे बुरी तरह नाकाम रहे.
ADVERTISEMENT
कॉनस्टास ने पिछले कुछ समय में कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ ही टी20 में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेस्ट डेब्यू किया. भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट में टॉप ऑर्डर की नाकामी के बाद कॉनस्टास के लिए दरवाजा खुला. उन्होंने भारत के खिलाफ खेलने को फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, ‘मेरे पास भारतीय गेंदबाजों के लिए कुछ योजनाएं हैं. मुझे लग रहा है कि मैं काफी अच्छा कर रहा हूं और उम्मीद है कि मुझे वो मौका मिलेगा. मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा और गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव बनाऊंगा.'
कॉनस्टास बनाएंगे इतिहास
कॉनस्टास अक्टूबर में ही 19 साल के हुए हैं. अगर उन्हें मेलबर्न में खेलने का मौका दिया जाता है कि तब वह कप्तान पैट कमिंस के 2011 में डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी होंगे. कमिंस ने जब टेस्ट में कदम रखा तब उनकी उम्र 18 साल 193 दिन थी. इस बारे में कॉनस्टास ने कहा, 'डेब्यू करना बहुत बड़ा सम्मान होगा. यह सपना सच होने जैसा है. मैं भारत के खिलाफ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं चुनौती लेना चाहता हूं.’
जब कॉनस्टास को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में चुने जाने की जानकारी मिली तब वे नेट्स में थे. उन्होंने कहा, 'मैं काफी रोमांचित था. मैंने सीधे माता-पिता को फोन किया. मां रो रही थी, मैं उनसे कह रहा था कि ऐसा मत करो. पापा को काफी गर्व था यह गजब का सफर रहा. बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं.'
- भारत-पाकिस्तान अब त्रिकोणीय सीरीज में खेलेंगे? Champions Trophy पर सहमति के बीच ICC ने यह क्या और क्यों कर दिया
- 26 साल के भारतीय बल्लेबाज का तहलका, ठोका तीसरा सबसे तेज लिस्ट ए शतक, बाल-बाल बचे मैक्गर्क-डिविलियर्स के रिकॉर्ड