IND vs AUS: आकाश दीप-बुमराह ने फॉलोऑन बचाया तो झूम उठा टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम, दुखी मन से बैठे गंभीर में आया जोश, कोहली-रोहित ने खूब मचाया जश्न, देखिए Video

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में फॉलोऑन बचा लिया. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की 10वें विकेट के लिए 39 रन की नाबाद साझेदारी के बूते मेहमान टीम ने 245 रन का आंकड़ा पार किया.

Profile

SportsTak

फॉलोऑन बचाने के बाद भारत ने जोरदार जश्न मनाया.

फॉलोऑन बचाने के बाद भारत ने जोरदार जश्न मनाया.

Highlights:

भारतीय टीम ने चौथे दिन के खेल तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए.

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी की.

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में फॉलोऑन बचा लिया. जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की 10वें विकेट के लिए 39 रन की नाबाद साझेदारी के बूते मेहमान टीम ने 245 रन का आंकड़ा पार किया. आकाश दीप ने कमिंस की गेंद पर गली के ऊपर से शॉट लगाकर चौका बटोरा और भारत फॉलोऑन से बच गया. इसके बाद भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम झूम उठा. कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जबरदस्त जश्न मनाया. गंभीर-कोहली ने एकदूसरे को हाई-फाइव दिया.

आकाश जब बैटिंग के लिए गए जब गंभीर ने उन्हें आराम से खेलने की सलाह देकर भेजा था. फॉलोऑन पार होने तक भारतीय कोच ड्रेसिंग रूम में मुंह लटकाए हुए बैठे थे. जैसे ही आकाश के बल्ले से चौका आया वे कुर्सी से उछल पड़े. कोहली भी काफी खुश दिखे. वहीं रोहित शर्मा भी हंसते हुए नज़र आए. तीनों ने जोरदार तरीके से जश्न मनाया. भारत ने आखिरी बार 2011 में फॉलोऑन खेला है.

बुमराह-आकाश ने भारत को कैसे बचाया

 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने 213 के स्कोर पर नौवां विकेट गंवा दिया. रवींद्र जडेजा को पैट कमिंस ने आउट किया. लेकिन बुमराह और आकाश ने मिलकर गजब का जज्बा दिखाया. दोनों ने साथ में 8.5 ओवर खेले और भारत को 250 के पार पहुंचा दिया. खराब रोशनी के चलते चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बुमराह 10 और आकाश 27 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों एक-एक सिक्स लगा चुके हैं.

 

भारत ने चौथे दिन के खेल का आगाज चार विकेट पर 51 रन के साथ किया. कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाने के बाद पैट कमिंस के शिकार बन गए. तब भारत का स्कोर 74 रन था. इसके बाद केएल राहुल (84) और रवींद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने 67 रन की साझेदारी की. राहुल ने आठवीं बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाई. वे नाथन लायन की गेंद पर आउट हुए. जडेजा ने भी फिफ्टी लगाई और टीम को 200 के पार करा दिया. लेकिन वे फॉलोऑन की बाधा को पार नहीं करा सके. मगर बुमराह-आकाश ने यह काम पूरा किया. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share