जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड के बर्थडे पर बनाया उनका मजाक, मेलबर्न टेस्‍ट में लगातार दूसरी बार किया शिकार, बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा

जसप्रीत बुमराह मेलबर्न टेस्‍ट में ट्रेविस हेड का काल बन गए. पहली पारी में जीरो पर आउट करने के बाद दूसरी पारी में एक रन पर आउट कर दिया.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

ट्रेविस हेड के विकेट का जश्‍न मनाते जसप्रीत बुमराह

Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड को एक रन पर आउट किया.

बुमराह के 200 टेस्‍ट विकेट भी पूरे हुए .

बुमराह सबसे तेज 200 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने .

जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड के बर्थडे पर उनका मजाक बना दिया. इस सीरीज के शुरुआती तीन टेस्‍ट मैचों टीम इंडिया को तंग करने वाले हेड का बल्‍ला बुमराह  ने मेलबर्न टेस्‍ट में चलने नहीं दिया. पहली पारी में शून्‍य पर बोल्‍ड  करने के बाद दूसरी पारी में उन्‍होंने एक रन पर उन्‍हें आउट  कर दिया. इसी के साथ बुमराह के 200 टेस्‍ट विकेट भी पूरे हो गए है. रविवार को अपना 31वां जन्‍मदिन मना रहे हेड का मेलबर्न में बुमराह ने मजाक बना दिया. वो क्रीज पर कुछ मिनट ही ठहर पाए. 

दूसरी पारी में बुमराह ने हेड को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच आउट करा दिया. हेड के एक रन पर आउट होते ही पूरा स्‍टेडियम खुशी से झूम उठा. हेड के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया को 85 रन पर चार झटके लग गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने इतिहास भी रच दिया है. वो गेंदों के हिसाब सबसे तेज 200 टेस्‍ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.


सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (गेंदों के लिहाज से)
7725 वकार यूनुस
7848 डेल स्टेन
8153 कगिसो रबाडा
8484 जसप्रीत बुमराह

बुमराह सबसे तेज 200 टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन  गए हैं. उन्‍होंने अपने 44वें टेस्‍ट में ये कमाल किया. पहले ये  रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था, जिन्‍होंने 1983 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अपने 200 टेस्‍ट विकेट पूरे किए थे, जो उनका 50वां टेस्‍स्‍ट था. बुमराह टेस्ट इतिहास में 20 से कम औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. दुनिया का कोई गेंदबाज 20 से कम औसत के साथ 200 विकेट लेने का करिश्‍मा नहीं कर पाया. 

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ा

हेड को पवेलियन भेजने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श का भी शिकार कर लिया . इसी के साथ उन्‍होंने बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़  दिया. बुमराह ने हेड, मिचेल मार्श और एलेक्‍स कैरी  को आउट करके  बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उनके 29 विकेट हो गए हैं. पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहास के नाम था, जिन्होंने 2011-12 में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 27 विकेट लिए थे. हिल्फेनहास ने 17.22 की औसत से 27 विकेट लिए थे. इस लिस्‍ट में दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 2012-13 में 20.10 की औसत से 29 विकेट लिए थे. इस लिस्‍ट में टॉप पर हरभजन सिंह का है, 2000-01 एडिशन में  तीन टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : सिर्फ 8 गेंद में बुमराह ने सैम कोंस्टस से छक्कों का लिया बदला, मेलबर्न में सैम का उखाड़ा मिडिल स्टंप और चिढ़ाकर भेजा पवेलियन, देखें VIDEO

IND vs AUS : नीतीश रेड्डी के शतक से भारत ने बनाए 369 रन, मेलबर्न में 105 रनों से आगे रहा ऑस्ट्रेलिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share