Jaiswal Controversy: रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के विकेट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया सबकुछ साफ, बोले- मुझे नहीं पता अंपायर...

रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हम इस मामले में और ज्यादा अंदर तक नहीं घुसना चाहते हैं. थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने जायसवाल के विकेट पर बड़ा बयान दिया है

रोहित ने कहा कि अंपायरों को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहिए था

रोहित ने कहा कि हम इस मामले और अंदर तक नहीं जाना चाहते

बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हरा दिया है. मेलबर्न के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में कंगारुओं ने सीरीज में 2-1 की लीड ले ली है. हालांकि मैच में उस वक्त बड़ा विवाद हुआ जब टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को तीसरे अंपायर ने आउट दे दिया. जायसवाल पैट कमिंस का सामना कर रहे थे. तभी कमिंस की गेंद जायसवाल शॉट खेलने गए लेकिन वो चूक गए. इस दौरान ऐसा लगा कि बल्ले या ग्लव्स से गेंद का संपर्क हुआ है. तभी कमिंस ने मैदानी अंपाय से अपील की जिसके बाद फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. अंत में स्निको का भी इस्तेमाल किया गया लेकिन स्पाइक न दिखने के चलते थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. 

इस फैसले के बाद काफी बवाल हो रहा है. भारतीय फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स गुस्से में हैं. सभी का यही मानना है कि टेक्नोलॉजी ने जब ये नहीं दिखाया कि बल्लेबाज आउट है या नहीं तो अंपायर ने कैसे आउट दे दिया. इस मामले पर अब टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है. 

जायसवाल के विकेट पर क्या बोले रोहित शर्मा?

जायसवाल के विकेट को लेकर जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, तकनीक ने कुछ भी नहीं दिखाया. नंगी आंखों से देखने पर पता चला कि गेंद ने किसी चीज को छुआ है. मुझे नहीं पता कि अंपायर क्या कहना चाहते हैं. ईमानदारी से कहूं तो उसने गेंद को छुआ था. हम इस बारे में ज़्यादा नहीं जानना चाहते. हम सिर्फ गलत दिशा में जा रहे हैं."

BCCI ने भी किया सपोर्ट

बीसीसीआई ने अब यशस्वी जायसवाल का सपोर्ट किया है. बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा है कि, यशस्वी जयसवाल स्पष्ट रूप से आउट नहीं थे. थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही थी. फील्ड अंपायर को ओवर रूलिंग देते समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए थे.

ये भी पढ़ें: 

चीटर, चीटर, चीटर...यशस्वी जायसवाल के विकेट पर मचा हड़कंप, भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को बताया झूठा, कहा- बांग्लादेश का है थर्ड अंपायर

कोहली अपनी गलतियों से नहीं सीख रहे हैं, उन्होंने खुद को...एक ही अंदाज में बार- बार आउट होने वाले विराट पर फूटा पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा

IND vs AUS: ऋषभ पंत को जाल में फंसाकर ट्रेविस हेड ने किया आउट, फिर जश्न का ऐसा इशारा किया जिसे देख हर किसी ने माथा पकड़ लिया, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share