IND vs AUS: मार्नस लाबुशेन ने बताया क्यों ऑस्ट्रेलिया में नहीं हारती टीम इंडिया, बोले- फर्क ही नहीं पड़ता है...

भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टकराए थे. तब पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दी ओवल में खेले गए मुकाबले को जीता था.

Profile

Shakti Shekhawat

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन.

Highlights:

भारत ने 2018-19 और 2020-21 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती.

भारतीय टीम ने 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन को लगता है कि तेज गेंदबाजों की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई हालात में हराना काफी मुश्किल हो जाता है. टीम इंडिया ने पिछले दो दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरीज में हराया है. 2014 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद से उसे घर पर 2018-19 और 2020-21 में लगातार दो बार घर पर 2-1 के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब दोनों टीमें साल 2024 के अंत में टकराएंगी जिसमें पांच मैच की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का आगाज नवंबर 2024 से होगा और आखिरी मुकाबला जनवरी 2025 में खेला जाएगा.

 

लाबुशेन ने आगामी सीरीज से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'भारत की तेज गेंदबाजी काफी अच्छी है जिससे वे ऑस्ट्रेलियाई हालात में हावी रहते हैं और इससे उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में हराना बहुत मुश्किल हो जाता है.' उन्होंने कहा कि दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा है जिससे कि इनका मुकाबला कहीं पर भी हो नतीजा करीबी रहता है. उन्होंने कहा, 'हमेशा इनके मैच से काफी उम्मीदें रखी जाती है. इन दोनों टीमों के लिए इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कहां पर खेल रहे हैं, फिर चाहे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या भारत. यह हमेशा तगड़ा मुकाबला रहता है.'

 

WTC Final में फिर टकराएंगे भारत-पाकिस्तान!

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया पिछली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टकराए थे. तब पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दी ओवल में खेले गए मुकाबले को जीता था. अब एक बार फिर से आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में इन दोनों टीमों की टक्कर हो सकती है. दोनों अभी पॉइंट्स टेबल में ऊपर चल रहे हैं. जब दोनों साल के आखिर में टेस्ट सीरीज में टकराएंगे तो उससे फाइनलिस्ट्स पर भी मुहर लग जाएगी. अभी भारत 68.52 पर्सेंटेंज पॉइंट के साथ पहले और ऑस्ट्रेलिया 62.50 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है. WTC फाइनल 11 से 15 जून के दौरान लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

Duleep Trophy : सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में मुशीर खान ने 181 रनों की पारी से रचा इतिहास, हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Duleep Trophy : हर्षित राणा व अक्षर पटेल के कहर से 168 पर सिमटी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम, श्रेयस अय्यर वाली इंडिया-डी ने किया मजबूत पलटवार

IPL में सजा मिलने के बावजूद नहीं सुधरा गौतम गंभीर का चहेता गेंदबाज, गायकवाड़ को आउट करने के बाद फिर की ऐसी हरकत, Video हुआ वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share