IND vs AUS : मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का छलका दर्द, कहा - मैं अपने कमरे में गया...

IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन चेज करने के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला और इसके सामने भारत को अंत में 184 रनों की हार का सामना करना पड़ा.

Profile

Shubham Pandey

Rohit Sharma

Rohit Sharma of India looks dejected after being dismissed by Pat Cummins of Australia during day five of the Men's Fourth Test Match in the series between Australia and India at Melbourne Cricket Ground on December 30.

Highlights:

IND vs AUS : मेलबर्न के मैदान में भारत को मिली हार

IND vs AUS : रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण

IND vs AUS : रोहित शर्मा का दर्द आया बाहर

IND vs AUS, Rohit Sharma : मेलबर्न के मैदान में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन चेज करने के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही टिक कर बल्लेबाजी कर सके. जायसवाल ने 84 रनों की पारी खेली. लेकिन उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सका. जिससे टीम इंडिया को 184 रन से हार मिली तो रोहित शर्मा का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 


रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


मेलबर्न के मैदान में बल्ले से दोनों पारी में फ्लॉप रहने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सामने हार के बाद कहा, 

जाहिर सी बात है कि हमने ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बढ़िया क्रिकेट नहीं खेला. मैं अपने कमरे में गया और सोचा कि आगे क्या कर सकते हैं और कहां पर हम पीछे रह गए. हमने जीत के लिए पूरी जान लगा दी थी लेकिन कई ऐसे मौके आए, जिनको हम भुना नहीं सके. खासतौर पर उनके आखिरी विकेट की साझेदारी (नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड) ने जीत और हार के बीच बड़ा अंतर खड़ा कर दिया. इस चीज से हमें काफी नुकसान भी हुआ.


मेलबर्न के मैदान में नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने क्या किया ?


मेलबर्न टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए नीतीश रेड्डी ने शानदार शतक जड़ा. जिससे भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाये और 105 रन पीछे रहा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के एक समय 173 रन 9 विकेट गिर गए थे. इसे बाद नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 61 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 300 के पार बढ़त बनाने हुए भारत को चेज करने के लिए 340 रनों का कठिन लक्ष्य दिया. नाथन ने 41 रन तो बोलैंड ने 15 रन बनाए. जिससे भारत उबर नहीं सका और उसे अंत में 184 रन की हार मिली. 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table Updated : मेलबर्न में हार से भारत को WTC फाइनल के लिए लगा तगड़ा झटका, सिडनी के मैदान में टीम इंडिया को करना होगा ऐसा, सभी समीकरण का जानिए गणित?

Rohit Sharma Happy Retirement : रोहित शर्मा जैसे ही कमिंस के सामने मेलबर्न के मैदान में 9 रन पर हुए ढेर, माइकल वॉन सहित फैंस ने किया ट्रोल, कहा - 'हैप्पी रियारमेंट'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share