'35 से ऊपर उम्र है, आपको क्रिकेट...', रोहित शर्मा पर भड़के सुनील गावस्‍कर , बोले-स्‍पीड और रिफ्लेक्शन कम हो गए, Video

रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. एडिलेड टेस्‍ट के बाद गाबा में भी वो रन नहीं बना पाए.

Profile

SportsTak

आउट होने के बाद रोहित शर्मा

आउट होने के बाद रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा गाबा टेस्‍ट में 10 रन पर आउट हो गए.

एडिलेड टेस्‍ट में भी वो कुल नौ रन बना पाए थे.

रोहित खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा संघर्ष कर रहे हैं. एडिलेड के बाद गाबा में भी उनका बल्‍ला नहीं चल पाया. गाबा में वो 27 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. पैट कमिंस ने उनका शिकार किया. टीम इंडिया को रोहित के रूप में गाबा टेस्‍ट के चौथे दिन पहला झटका लगा. तीसरे दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद जब वो केएल राहुल के साथ नॉटआउट लौटे तो हर कोई उनसे बड़ी पारी की उम्‍मीद कर रहा था, मगर चौथे दिन वो ज्‍यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. रोहित शर्मा पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.

रोहित की बैटिंग को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर भी निराश हैं. उन्‍होंने रोहित की बैटिंग को लेकर बड़ी बात कही. उन्‍होंने बताया कि  आखिर क्‍यों भारतीय कप्‍तान को जूझना पड़ रहा है. स्‍पोर्ट्स तक से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में गावस्‍कर ने कहा- 

मुझे लगाता है कि जब आपकी उम्र 35 से ऊपर की होती है तो आपको क्रिकेट लगातार खेलना होता है. आप व्‍हाइट बॉल से खेले या रेड बॉल से खेले, क्‍योंकि अगर आपमें गैप होता है तो फिर मसल्स मेमोरी को फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट खेलने के लिए जो स्‍पीड, रिफ्लेक्शन की जरूरत होती है, वो थोड़ी सी कम होती  है और मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के क्रिकेट में जो गैप आया है, उसी की वजह से वो थोड़ से संघर्ष कर रहे हैं. गेंद पर थोड़े से लेट जा रहे हैं और शायद इसी की वजह से आउट हो रहे हैं.


रोहित बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का पहला मैच नहीं खेल पाए थे. बच्‍चे के जन्‍म के कारण वो परिवार के साथ थे. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने पर्थ में टीम इंडिया की कप्‍तानी की थी और भारत को 295 रन से जीत दिलाई थी. एडिलेड टेस्‍ट में रोहित  ने वापसी की थी, मगर उनका बल्‍ला वहां भी खामोश रहा था. एडिलेड की दो पारियों में रोहित 3 और छह रन ही बना पाए थे. भारत ने 10 विकेट से एडिलेड टेस्‍ट गंवा दिया था. गाबा टेस्‍ट में भी टीम इंडिया की पहली पारी में वो केएल राहुल के साथ मिलकर बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर पाए, जिस  वजह से टीम पर बड़ा खतर मंडरा रहा है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर क्यों हुई तेज? ब्रिस्बेन टेस्ट में आउट होने के बाद...

स्मिथ ने पहले छोड़ लड्डू कैच फिर एक हाथ से बॉल लपक कर केएल राहुल से लिया बदला, गाबा के मैदान में जाने पारी के 43वें ओवर में क्या हुआ? VIDEO

विराट कोहली ने गाबा टेस्ट के बीच लिया बड़ा फैसला, टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम छोड़ उठाया ये कदम, हरभजन सिंह बोले - 'सेंचुरी लोडिंग'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share