IND vs AUS : विराट कोहली की खराब फॉर्म पर उठा सवाल तो कप्तान जसप्रीत बुमराह की बोलती हुई बंद, कहा - उनके अंडर डेब्यू किया है और वो...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

ऋषभ पंत, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

Rishabh Pant, Virat Kohli, R Ashwin

Highlights:

IND vs AUS : 22 नवंबर से होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज

IND vs AUS : विराट कोहली पर फैंस की नजरें

IND vs AUS : विराट कोहली का 2020 से खामोश बल्ला

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है. इसको लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जहां जमकर तैयारी कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सभी फैंस इनकी नजरें हैं. कोहली का बल्ला हाल ही में घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खामोश रहा था. जिसको लेकर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह से जब सवाल किया गया तो उनकी बोलती बंद हो गई और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

जसप्रीत बुमराह ने कोहली पर क्या कहा ?

विराट कोहली को लेकर पर्थ टेस्ट मैच से पहले किए गए सवाल पर प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा, 

मैंने विराट कोहली की कप्तानी के अंडर टेस्ट डेब्यू किया और वो टीम में एक लीडर की तरह हैं. हमारे लिए वो महान खिलाड़ियों में से एक हैं और सबसे अधिक प्रोफेशनल खिलाड़ी हैं. मैं उनको लेकर जिंक्स नहीं करना चाहता लेकिन वह नेट्स में काफी शानदार नजर आ रहे थे. 


साल 2020 से टेस्ट में खामोश कोहली का बल्ला 


विराट कोहली की बात करें तो साल 2020 से टेस्ट क्रिकेट में उनकी फॉर्म शानदार नहीं चल रही है. पिछले चार सालों में कोहली अभी तक 34 टेस्ट मैच में 31 की औसत से 1838 रन बना चुके हैं. जबकि घर पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के सामने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस का स्कोर बना सके थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोहली का बल्ला हमेशा गरजा पर उनके नाम 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 1352 रन दर्ज हैं. अब सभी भारतीय फैंस को कोहली से पर्थ के मैदान में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS : विराट कोहली को पर्थ टेस्ट मैच में आउट करने के लिए चिंतित नहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, कहा - अब उनकी टीम में...

IND vs AUS: टीम इंडिया को नया सिरदर्द, जसप्रीत बुमराह को बैटिंग के दौरान लगी चोट, नेट बॉलर की गेंद कंधे पर लगी, दर्द से कराह उठा भारतीय स्टार, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share