WTC Points Table Updated : मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को चेज करने के लिए अंतिम दिन 340 रन का टारगेट दिया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 33 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी नहीं कर सकी. जिससे भारत को 184 रन से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने की राह कठिन हो चली है. क्योंकि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दोनों टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी थी. अब भारत के हारने और ऑस्ट्रेलिया के जीतने से टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने का नया समीकरण सामने आया है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया को जीत से फायदा
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने घर में पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में हराकर 66.67 जीत प्रतिशत के साथ WTC फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. जबकि मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत से ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 58.89 से बढ़कर अब 61.46 का हो गया है. जबकि टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.88 से घटकर 52.78 हो गया है. जिससे ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है.
टीम इंडिया के लिए अब क्या है समीकरण ?
मेलबर्न के मैदान में ऑस्ट्रेलिया की जीत से टीम इंडिया के आगे की राह थोड़ी कठिन हो गई है. भारत को अगर WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसे श्रीलंका के जीत की दुआ करनी होगी जबकि सिडनी टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. तभी काम बन सकेगा. भारत आगे सिडनी टेस्ट मैच जीत लेता है. उसके बाद श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दोनों मैच ड्रॉ करने होंगे या फिर एक में जीत हासिल करनी होगी. यानी कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में एक भी नहीं जीतती है तो भारत WTC फाइनल में जा सकता है.
सिडनी में नहीं जीता भारत तो क्या होगा ?
वहीं टीम इंडिया ने अगर सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ कराया तो फिर ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह लगभग पक्की कर लेगी. फिर चाहे ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के एक मैक को कम से कम बराबरी पर समाप्त करना होगा जबकि एक हार भी जाए तो कुछ नहीं होगा. इस लिहाज से भारत के लिए अब सिडनी टेस्ट मैच में जीत से ही WTC फाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी.
ऑस्ट्रेलिया को क्या करना होगा ?
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में जीत के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. अब अगर वह सिडनी में नहीं हारती है तो WTC फाइनल के लिए उसका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा. लेकिन सिडनी के मैदान में अगर ऑस्ट्रेलिया हारता है तो फिर उसे श्रीलंका दौरे पर कम से कम एक टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. जबकि सिडनी जीती तो फिर श्रीलंका दौरे पर दो हार से भी फर्क नहीं पड़ेगा.
श्रीलंका के लिए क्या है समीकरण ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच अगर बराबरी पर समाप्त होता है तो उसके बाद श्रीलंका को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्लीन स्वीप करना होगा. तभी उनकी टीम के लिए आगे की राह खुल सकेगी.
ये भी पढ़ें :-