विराट कोहली (Virat Kohli) फिलहाल फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन मैदान पर अभी भी ये क्रिकेटर दूसरों के मुकाबले सबसे ज्यादा एक्टिव है. कोहली को मैदान पर एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है जो अक्सर विरोधी टीम को स्लेज करते रहते हैं. कुछ ऐसा ही भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच चल रहे आखिरी टेस्ट के दौरान भी देखने को मिला. विराट कोहली इंग्लैंड के बल्लेबाज और शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) से फील्डिंग के दौरान भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस भी हुई. जिसके बाद अंत में नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बेन स्टोक्स ने मामले को संभाला और फिर दोनों ने हंस कर मामले को निपटा दिया.
ADVERTISEMENT
बुमराह का दमदार कैच
लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने टीम इंडिया की खराब फील्डिंग की पोल खोल दी. बेन स्टोक्स शॉट्स लगा रहे थे और तभी शमी की गेंद पर हवा में कैच उठा. लेकिन शार्दुल ने ये कैच ड्रॉप कर दिया. इसके कुछ समय बाद ही शार्दुल गेंदबाजी कर रहे थे और फील्डिंग में बुमराह ने स्टोक्स का फिर से कैच छोड़ दिया. ऐसे में कुछ ही मिनटों में स्टोक्स को दूसरी बार जीवनदान मिला.
लेकिन इसके तुरंत बाद स्टोक्स शांत नहीं हुए और शार्दुल की गेंद पर कैच उठा दिया. ये कैच भी बुमराह के पास गया लेकिन बुमराह ने बिल्कुल भी गलती नहीं की और कैच लपक लिया. इसके बाद पूरी में जोश भर गया. स्लिप में खड़े टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी खुशी से चिल्लाने लगे और स्टोक्स के बगल से शोर मचाते हुए जश्न मनाने लगे.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत शानदार तरीके से की जहां बेयरस्टो ने 106 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं स्टोक्स ने 25 रन बनाए. बेयरस्टो का कैच आखिरकार विराट ने ही पकड़ा जबकि विकेट शमी ने लिया. इंग्लैंड की टीम 250 के करीब है.
ADVERTISEMENT