भारत और इंग्लैंड (India Vs England Birmingham Test) के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच का दूसरा दिन बूम-बूम कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम रहा. इस दिन बुमराह जब बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान पहले मैच में बल्ला लेकर उतरे तो उन्होने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Jasprit Bumrah World Record) बना डाला. ये ओवर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर बना. वहीं इसके बाद जब बुमराह ने गेंद थामी तो गजब इत्तेफाक देखने को मिला. उनके लिए गेंदबाजी में कभी नो बॉल हार की वजह बनी तो वही नो बॉल वरदान साबित हुई. अपनी स्पेल के दौरान बुमराह ने ओवर की अंतिम गेंद नो बॉल फेंकने के बाद अगली गेंद पर विकेट चटकाए. इस तरह बुमराह ने कुल मिलाकर तीन विकेट अपने नाम किए.
ADVERTISEMENT
तीसरे ओवर में 8वीं गेंद पर आया विकेट
गौरतलब है कि ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा के शतक और अंत में कप्तान बुमराह द्वारा खेली गई तेज तर्रार 16 गेंदों में नाबाद 31 रन की पारी से भारत ने पहली पारी में 416 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत सही नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में दूसरी नो बॉल उनके लिए वरदान बनी. बुमराह तीसरे ओवर में गेंदबाजी करा रहे थे. तभी ओवर की अंतिम गेंद नो बॉल हुई और बुमराह को एक अतिरिक्त गेंद के लिए फिर से रन-अप लेना पड़ा. हालांकि इस ओवर में बुमराह पहले भी एक नो बॉल और फेंक चुके थे. इसलिए जब वह ओवर की कुल 8वीं और लीगल 6वीं गेंद फेंकने आए तो उन्होंने इसमें इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस को क्लीन बोल्ड कर डाला. लीस 6 रन बनाकर चलते बने.
11वें ओवर में 7वीं गेंद पर हुआ करिश्मा
इसके बाद बुमराह ने पारी के 11वें ओवर में दूसरी नो बॉल फेंकी. जब अंतिम गेंद डाली जानी थी उससे ठीक पहले बुमराह का पैर एक बार फिर बाहर गया और वह नो बॉल कर बैठे. इस तरह बुमराह को अब ओवर की 6वीं लीगल और कुल 7वीं गेंद फेंकने का मौक़ा मिला. इस बार बुमराह ने अपने ओवर की कुल 7वीं गेंद पर इंग्लैंड के ओली पोप को चलता कर डाला. नो बॉल के बाद अंतिम गेंद पर पोप (10) आउट हुए और बुमराह की गुनहगार नो बॉल भी बर्मिंघम टेस्ट मैच के दूसरे दिन वरदान साबित हुई.
मैच में भारत ने कसा शिकंजा
वहीं मैच की बात करें तो भारत के 416 रनों के जवाब में दूसरे दिन बारिश के बीच भी भारतीय गेंदबाज छाए रहे और दिन के खेल के अंत तक इंग्लैंड के महज 84 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे. अब इंग्लैंड को अगर मैच में बने रहना है तो क्रीज पर मौजूद कप्तान बेन स्टोक्स को बड़ी पारी खेलनी होगी. वहीं भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया है और अगर वह इंग्लैंड के बचे हुए 5 विकेट जल्दी चटका देते हैं तो फिर भारत को जीत से दूर करना मुश्किल हो जाएगा.
ADVERTISEMENT