IND vs ENG: बुमराह से पीछे छूटे कपिल देव, 30 टेस्ट मैचों में ही बना डाला ये अनोखा रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट समय के साथ और रोमांचक होता जा रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट समय के साथ और रोमांचक होता जा रहा है. पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बल्ले से जलवा दिखा ही चुके हैं. वहीं गेंदबाजी और फील्डिंग में भी इस क्रिकेटर का जवाब नहीं. पहली पारी में टीम इंडिया के जरिए 416 रन बनाने के बाद जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 284 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से सुनहरे फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा और 106 रन की पारी खेली. लेकिन भारतीय कप्तान ने धांसू गेंदबाजी के दम पर कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

41 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

बुमराह ने कपिल देव का 41 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है. अब वह टेस्ट क्रिकेट में पहले 30 मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम था. कपिल ने 124 शिकार किए थे. लेकिन इंग्लैंड की पारी के दौरान बुमराह शुरुआत से ही गेंदबाजी में घातक साबित हो रहे थे जहां उन्होंने 3 विकेट लेकर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

 

बुमराह के नाम अब पहले 30 टेस्ट मैचों में 126 विकेट हो गए हैं. बता दें, कपिल देव ने अपना 30वां टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1981 में खेला था. उस मैच में उन्होंने कुल 7 विकेट चकाए थे.

 

30 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह - 126*
कपिल देव - 124
मोहम्मद शमी - 110
जवागल श्रीनाथ - 101
इरफान पठान - 100

 

बुमराह ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. ऐसे में बुमराह ने बेहद कम समय में क्रिकेट जगत में नाम कमा लिया. टेस्ट क्रिकेट में की इकॉनमी 2.67 की है. जबकि उनका एवरेज 21.75 का है. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 8 बार किया है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share