IND vs ENG: पुजारा-पंत जमे, कोहली नहीं चले पर टीम इंडिया के आगे इंग्लैंड का निकला दम

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति उसने तीन विकेट पर 125 रन के साथ की और अपनी बढ़त को 257 रन कर दिया. चेतेश्वर पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन पर सिमट गई थी जिससे भारत को पहली पारी के आधार पर 132 रन की बढ़त मिली थी. इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगाया.

 

गिल फिर हुए नाकाम

जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी के शुरुआती ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (चार) को स्लिप में कैच कराया. गिल ने दूसरी गेंद पर चौका लगाया लेकिन तीसरी गेंद पर स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों लपके गए. तीसरे नंबर पर उतरे ने क्रीज पर समय गुजारा लेकिन 11 रन बनाने के बाद वे स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बन गए. लगातार दूसरी पारी में वे नाकाम रहे. बड़ी पारी की कमी से जूझ रहे विराट कोहली ने शुरुआत अच्छे अंदाज में की और कुछ बढ़िया शॉट लगाए. वे बेन स्टोक्स की एक जबरदस्त गेंद पर आउट हुए. स्टोक्स की गेंद ने अंदाज से ज्यादा बाउंस लिया और कोहली के बल्ले को चूमते हुए पीछे चली गई. यहां कीपर सैम बिलिंग्स चूक गए मगर जो रूट ने कैच लपक लिया. कोहली चार चौकों से 20 रन बनाकर वापस गए.

 

ओपनर की भूमिका निभा रहे पुजारा ने पहली पारी की नाकामी को भुलाते हुए इंग्लिश बॉलर्स का अपने ही अंदाज में सामना किया. उन्होंने कमजोर गेंदों पर चौके बटोरे तो अच्छी गेंदों को पूरा सम्मान दिया. इस दौरान कुछ गेंदों के वार उन्होंने शरीर पर भी झेले. उन्होंने फिफ्टी के साथ टीम इंडिया में वापसी का जश्न मनाया. पुजारा ने 139 गेंद में पांच चौकों की मदद से फिफ्टी पूरी की. वहीं पंत ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए पुजारा का अच्छा साथ निभाया. और अटूट अर्धशतकीय साझेदारी की. 

 

कोहली ने छेड़ा तो बरसे बेयरस्टो

दिन का शुरुआती सत्र पूरी तरह से बेयरस्टो (140 गेंद में 106 रन) के नाम रहा. दूसरे दिन के खेल के दौरान संघर्ष करने वाले बेयरस्टो को तीसरे दिन शुरुआती 20 मिनट के खेल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बेयरस्टो की बल्लेबाजी पर कुछ टिप्पणी की और इंग्लैंड के बल्लेबाज ने अपने खेलने का अंदाज बदल दिया. बेयरस्टो ने मिड ऑफ और मिड विकेट के ऊपर से कुछ अच्छे चौके लगाये. उन्होंने मोहम्मद सिराज और शार्दुल के खिलाफ छक्के भी जड़े.

 

स्टोक्स को मिले जीवनदान

बेयरस्टो ने कप्तान बेन स्टोक्स (25) के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ स्टोक्स की 36 गेंद की पारी को खत्म किया. इस विकेट से पहले इंग्लैंड ने पारी के 33वें से 36वें ओवर में सात चौके लगाए और स्टोक्स को दो जीवनदान मिले. इंग्लैंड के कप्तान के गगनचुंबी शॉट को शार्दुल लपकने में नाकाम रहे और इसके बाद उनकी गेंद पर बुमराह ने आसान कैच टपकाया. बुमराह ने इसके बाद हालांकि शानदार कैच पकड़ कर स्टोक्स को बड़ी खेलने का मौका नहीं दिया.

 

सिराज ने कराई टीम इंडिया की वापसी

दिन के दूसरे सत्र में हालांकि सिराज (66 रन पर चार विकेट) ने भारतीय टीम की वापसी करायी, जहां उन्हें मोहम्मद शमी (78 रन पर दो विकेट) के बनाए दबाव का फायदा मिला. बेयरस्टो ने शार्दुल ठाकुर (48 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौका जड़कर टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया. इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने (68 रन पर तीन विकेट) ने कसी हुई गेंदबाजी कर उन पर दबाव बना दिया. जिससे अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाने वाले बेयरस्टो अगली 20 गेंदों में सिर्फ छह रन बना सके. दबाव को कम करने के लिए उन्होंने बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्लिप में कोहली को कैच थमा दिया. बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स (36) की 92 रन की साझेदारी टूटने के बाद सिराज ने 43 रन के अंदर इंग्लैंड के बाकी बचे तीनों विकेट चटका दिए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share