इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने हाल ही में अपने बल्ले के साथ मैजिक किया था और कुछ समय के लिए उसे हवा में खड़ा कर दिया था. इसके तुरंत बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी कुछ इसी तरह करने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए. जो रूट ने जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था. वहीं विराट ने लेस्टरशर के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में ये कोशिश की थी. लेकिन अब इन सबके बीच स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी कुछ ऐसा ही किया है.
ADVERTISEMENT
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बैलेसिंग ट्रिक से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने तीसरे वनडे में ऐसा करने की कोशिश की. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चहल को ऐसा करते हुए देखा गया. और इसी बीच कैमरामैन ने चहल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. गेंदबाजी में चहल ने मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 9.5 ओवरों में 60 रन देकर 3 अहम विकेट लिए.
वायरल हुई तस्वीर
युजवेंद्र चहल की बल्ले के साथ की गई ये ट्रिक अब काफी वायरल हो रही है. वहीं अगर हम मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जहां इंग्लैंड की पूरी टीम 45.4 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने 259 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए.
जबकि भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 3 और हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. दोनों टीमों के बीच जो भी इस मैच पर कब्जा करेगा वो सीधे सीरीज अपने नाम करेगा. पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था, वहीं दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था. भारतीय बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन सस्ते में पवेलियन लौट गए. विराट कोहली एक बार फिर पूरी तरह फेल रहे और 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें टॉपली ने बाहर जाती हुई गेंद पर फंसाया. वहीं धवन 1 और रोहित शर्मा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए.