'गेंदबाज के रूप में मैं बेशर्म हूं, मुझे परवाह नहीं', अंग्रेज क्रिकेटर से हुई टक्कर पर हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज के फाइनल मैच में दर्शकों के लिए शो के स्टार रहे.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज के फाइनल मैच में दर्शकों के लिए शो के स्टार रहे. पंड्या ने पहले तो गेंद से कमाल दिखाया और फिर बल्ले से धमाल मचा अंग्रेजों को घुटनों पर ला दिया. पंड्या ने व्हाइट बॉल दौरे का अंत शानदार अंदाज में किया. गेंदबाजी में उन्होंने जहां 4 विकेट अपने नाम किए वहीं बल्लेबाजी में पंड्या ने 71 रन की धांसू पारी खेली. फाइनल वनडे में पंड्या ने अपनी गेंदबाजी में कई अलग तरह की गेंदें की जिसमें एक शॉर्ट गेंद भी थी.

 

पंड्या ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जेसन रॉय, बेन स्टोक्स को तीन ओवरों के भीतर ही चलता किया. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर हार्दिक को अच्छी बाउंस हासिल हो रही थी और इसी का उन्होंने पूरे मैच में फायदा भी उठाया. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने जहां बाउंसर के खिलाफ पूरी तरह सरेंडर कर दिया. लेकिन लियम लिविंगस्टोन ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंड्या पर भारी पड़े. लेकिन इसके बावजूद भी पंड्या ने छोटी गेंद डालनी नहीं छोड़ी और लिविंगस्टोन को अपनी जाल में फंसा लिया.

 

 

 

बटलर भी फंसे
इसके कुछ समय बाद ही क्रीज पर पूरी तरह जम चुके जोस बटलर भी 60 रन बनाकर जडेजा के हाथों में कैच दे बैठे. ऐसे में पंड्या ने क्यों शॉर्ट गेंदबाजी की और कैसै उन्होंने अंग्रेजों को अपनी जाल में फंसाया. हार्दिक ने पोस्ट मैच के बाद इन सभी चीजों को लेकर खुलासा किया.

 

गेंदबाज के रूप में हूं बेशर्म
अपनी शॉर्ट गेंदों को लेकर हार्दिक ने कहा कि, "मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था कि मैं आकर रनों को रोकूं और सुनिश्चित करूं कि मैं अधिक से अधिक डॉट गेंद डाल सकता हूं. हमने दो विकेट जल्दी ले लिए लेकिन उन्होंने फिर वापसी कर ली. मुझे छोटी गेंदें पसंद हैं. मुझे पसंद नहीं है कि लोग मुझे अटैक करें, क्योंकि ये मुझे और मैच के भीतर लेकर जाता है. मुझे छक्के से कोई फर्क नहीं पड़ता जबतक मुझे विकेट मिलते रहे.

 

गेंदबाजी में बेशर्म हूं
हार्दिक ने लिविंगस्टोन को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि हम अच्छे दोस्त हैं. वो अक्सर रिस्क लेते हैं. कुछ शॉट वो ऐसे खेलते हैं जिसे देखकर लगता है कि मैं उन्हें आउट कर सकता हूं. लेकिन एक गेंदबाज के रूप में मैं बेशर्म हूं. मुझे ये फर्क नहीं पड़ता कि एक गेंदबाज मुझे कितना मारता है. क्योंकि अंत में विकेट सबकुछ बदलकर रख देती है. बता दें कि हार्दिक ने मैच में 24 रन देकर 4 विकेट लिए जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share