Ind vs Eng : भुवनेश्वर की घातक इनस्विंग पर कैसे बोल्ड हुए बटलर, बतौर कप्तान लगा 'कलंक', Video हुआ वायरल

इंग्लैंड (India vs England, T20I) के विश्व विजेता कप्तान रहे ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) के अचानक संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के सामने नया कप्तान घोषित करने के लिए ज्यादा समय नहीं था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंग्लैंड (India vs England, T20I) के विश्व विजेता कप्तान रहे ओएन मॉर्गन (Eoin Morgan) के अचानक संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड के सामने नया कप्तान घोषित करने के लिए ज्यादा समय नहीं था. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के सामने पहली बार जोस बटलर (Jos Buttler) जब टी20 क्रिकेट के मैदान में उतरे तो उनके नाम पहली ही गेंद पर बड़ा कलंक जुड़ गया. बटलर बतौर पूर्णकालिक कप्तान पहली बार इंग्लैंड के लिए टी20 क्रिकेट में जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए. भुवनेश्वर कुमार ने घातक इनस्विंग से उनका काम तमाम कर डाला. भुवनेश्वर की इनस्विंग को बटलर भांप नहीं सके और पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर गोल्डन डक का शिकार बन गए. इस तरह बटलर के माथे पर बड़ा कलंक जुड़ गया. अब वह भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक दो बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले इंग्लैंड के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं.

 

बटलर के नाम बड़ा कलंक 
गौरतलब है कि 199 रनों का पीछा करने इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के साथ कप्तान जोस बटलर मैदान में आए. भारत के लिए पहले ही ओवर में गेंदबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए और उनकी 5वीं गेंद पर पहली बार स्ट्राइक पर जोस बटलर थे. ऐसे में भुवनेश्वर ने अचानक घातक इनस्विंग गेंद फेंकी और बटलर चारो खाने चित हो गए. पहली गेंद पर शून्य बनाकर वह पवेलियन चले गए और शायद टी20 क्रिकेट में पूर्णकालिक तौर पर इंग्लैंड के कप्तान के रूप में गोल्डन डक पर आउट होने वाले वह पहले खिलाड़ी भी बने.

 

 

 

T20I में भारत के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज:- 

सैम बिलिंग्स - 2017 बेंगलुरु
जोस बटलर - 2021 अहमदाबाद
जोस बटलर - 2022 साउथहैंपटन

 

148 पर सिमटा इंग्लैंड 
इस तरह बटलर के आउट होने के बाद भी इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. जिसका आलम यह रहा कि 199 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 19.3 ओवर में 148 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारत ने 50 रन से पहले टी20 मैच में जीत हासिल कर तीन टी20 मैचों की सीरीज में अब 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी जड़ने के बाद सबसे अधिक चार विकेट भी चटकाए.

 

हार्दिक ने जड़ी फिफ्टी 
वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक (33 गेंद में 6 चौकों और 1 छक्के से 51 रन ) के करियर के पहले अर्धशतक से आठ विकेट पर 198 रन बनाए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और अक्षर पटेल (17) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार ने दीपक हुड्डा (33) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. वहीं इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक 2-2 विकेट मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने लिए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share