विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में विराट अपने नाम एक भी अर्धशतक नहीं कर पाए. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 20 रहा. ऐसे में अब विराट के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं वहीं टी20 वर्ल्ड कप में भी विराट का क्या रोल रहेगा फिलहाल इस पर भी तलवार लटकने लगी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने साल 2019 से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है. विराट इंग्लैंड के खिलाफ पूरे दौर के तीनों फॉर्मेट में 100 रन भी नहीं बना पाए.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली ने टेस्ट में 11 और 20 रन बनाए थे. वहीं टी20 में 1 और 11 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने वनडे में 16 और 17 रन बनाए. कोहली ने टी20 और वनडे सीरीज के दोनों ओपनिंग मुकाबले मिस कर दिए थे. विराट ने एक टी20 और एक वनडे मुकाबला मिस किया था. खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट ने अपने नाम बेहद खराब रिकॉर्ड कर लिया है.
नहीं छू पाए 20 रन का आंकड़ा
विराट कोहली पिछली पांच वनडे पारियों में एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. उन्होंने पिछले पांच वनडे मैचों में 8, 18, 0, 16 और 17 रन बनाए हैं. कोहली के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि वह पिछली लगातार 5 वनडे पारियों में एक बार भी 20 या उससे ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाए हैं.
बता दें कि विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में अब फैंस उन्हें साल 2022 एशिया कप के दौरान ही एक्शन में देख पाएंगे जिसकी शुरुआत अगस्त के आखिरी महीने से होगी.