भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, बुमराह से पंगा लेने वाला पहली बार आएगा इंडिया

IND A vs AUS A : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम का ऐलान किया और इसमें सैम कोंस्टस को शामिल किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Australia's Sam Konstas (L) and India's captain Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह और सैम कोंस्टस

Story Highlights:

भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

बुमराह से पंगा लेने वाले सैम कोंस्टस आएंगे भारत

ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम नहीं बल्कि उनकी ए टीम अब भारत दौरे पर आने के लिए तैयार है. इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो चार दिवसीय फर्स्ट क्लास मैच तो उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम में जसप्रीत बुमराह से बीती बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में पंगा लेने वाले सैम कोंस्टस को भी शामिल किया गया है. इसके चलते वह पहली बार भारतीय सरजमीं पर बैटिंग करते नजर आएंगे.

साल 2027 के लिए अभी से बनाया प्लान

ऑस्ट्रेलियाई ए टीम की बात करें तो 19 साल के सैम कोंस्टस अब भारत में खुद को बल्लेबाजी से साबित करके एशेज सीरीज वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाना चाहेंगे. इतना ही नहीं साल 2027 के भारत दौरे को ध्यान में रखते हुए भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने कई युवा खिलाड़ियों को भेजने का प्लान बनाया है. इस टीम में कूपर कोनोली, टॉड मर्फी और नाथन मैकस्वीनी जैसे टेस्ट खिलाड़ी भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2027 में भारत दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया ए टीम दो रेड बॉल और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगी.

ऑस्ट्रेलिया ए की रेड बॉल टीम :- जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, एरोन हार्डी, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टस, नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, फर्गस ओ'नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट.

ऑस्ट्रेलिया ए की वनडे टीम :- कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क(कप्तान), एरोन हार्डी, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, कैलम विडलर.

ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का शेड्यूल :- 

तारीख  मैच  वेन्यू 
16-19 सितंबर  पहला फर्स्ट क्लास मैच (चार दिवसीय)  लखनऊ 
23-26 सितंबर दूसरा फर्स्ट क्लास मैच (चार दिवसीय)  लखनऊ
30 सितंबर  पहला वनडे  कानपुर
तीन अक्टूबर  दूसरा वनडे  कानपुर
पांच अक्टूबर  तीसरा वनडे  कानपुर

 

ये भी पढ़ें :- 

DPL में भी स्लेज करने से बाज नहीं आए दिग्वेश राठी, बल्लेबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब, गेंदबाजी में हुई खूब पिटाई, VIDEO

'मैं कभी विलेन था ही नहीं,' ओवल क्यूरेटर ने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, IPL का भी लिया नाम

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share