केएल राहुल के लिए काल बने क्रिस वोक्स, टेस्ट करियर में चौथी बार हुआ ऐसा, खुद की गलती से हुए आउट, VIDEO

केएल राहुल एक बार फिर क्रिस वोक्स का शिकार बन गए. क्रिस वोक्स ने चौथी बार टेस्ट में राहुल को आउट किया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

क्रिस वोक्स की गेंद पर क्लीन बोल्ड होते केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल 5वें टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप रहे

राहुल को क्रिस वोक्स ने चौथी बार आउट किया

भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ओवल के मैदान पर ये मुकाबला खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में ओली पोप ने टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग के लिए क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आए. लेकिन दोनों ही बैट्रस 38 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 

अजिंक्य रहाणे का KKR से कट सकता है पत्ता, केएल राहुल को फ्रेंचाइज बना सकती है अगला कप्तान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

अपनी गलती से आउट हुए राहुल

भारत का पहला विकेट चौथे ओवर की पहली गेंद पर गिरा जब गस एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया. जायसवाल lbw हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाया. केएल राहुल बोल्ड हो गए. वो अपनी गलती से बोल्ड हुए जब गेंद को कट करने के चक्कर में उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे स्टम्प्स पर जा लगी. राहुल अपने इस शॉट से बेहद ज्यादा खफा दिखे और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. 

वोक्स ने चौथी बार राहुल को बनाया शिकार

बता दें कि 13 पारी में वोक्स राहुल को 4 बार अपना शिकार बना चुके हैं. राहुल ने इस दौरान 327 गेंदों का सामना किया है और 175 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 43.75 की रही है. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 53 के ऊपर रही है. वहीं इंग्लैंड में राहुल ने 12 पारी में 169 रन बनाए हैं. वोक्स ने चारों बार राहुल को इंग्लैंड में आउट किया है. 

सीरीज में धमाल मचा रहे हैं राहुल

राहुल इस सीरीज में धमाल मचा रहे हैं. राहुल ने 5 मैचों की 9 पारी में 525 रन ठोके हैं. उनका औसत 58.33 का है. वहीं उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.

IND VS ENG: टीम इंडिया ने 15वीं बार गंवाया टॉस, शुभमन गिल की भी फूटी किस्मत, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share