IND VS ENG: टीम इंडिया ने 15वीं बार गंवाया टॉस, शुभमन गिल की भी फूटी किस्मत, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत के नाम बड़ा दाग लग चुका है. इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने लगातार 15वीं बार टॉस गंवा दिया है. वहीं गिल इस सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के दौरान शुभमन गिल और ओली पोप

Story Highlights:

भारत ने लगातार 15वीं बार इंटरनेशल क्रिकेट में टॉस गंवा दिया है

शुभमन गिल इस सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मैच की शुरुआत हो चुकी है. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच पर कब्जा जमाती है तो भारत सीरीज को बराबर कर देगा. जबकि इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच जीतती है तो टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. इस बीच ओवल के मैदान पर टॉस के दौरान इंग्लैंड के नए कप्तान ओली पोप ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस तरह शुभमन गिल ने लगातार 5वीं बार सीरीज में टॉस गंवाया. वहीं भारतीय टीम पर भी बड़ा दाग लग गया.

'क्रिकेट की दुनिया को एक नया सुपरस्टार मिलने वाला है', ओवल टेस्ट से पहले अश्विन ने इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी की कर दी भविष्यवाणी

भारत ने बनाया टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने लगातार 15वीं बार टॉस गंवा दिया है. इस तरह टीम इंडिया दुनिया की पहली टीम बन गई है जिसने लगातार इतनी बार टॉस गंवाया है.  लॉर्ड्स के मैदान पर जब टीम इंडिया ने टॉस गंवाया था तब 13वीं बार ऐसा हुआ था.  इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार टॉस गंवाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था जिन्होंने 1999 में लगातार 12 बार टॉस गंवाया था. 

लेकिन भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर और फिर ओवल में भी वही कहानी रही. टीम ने दोनों ही टेस्ट मैचों में टॉस गंवा दिया. इसके अलावा शुभमन गिल पर भी बड़ा दाग लगा है. गिल लगातार 5वीं बार टॉस हारे हैं. 

भारत ने टॉस गंवाने की शुरुआत इस साल के जनवरी महीने में हुई थी. 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने पहला टॉस गंवाया. इसके बाद वनडे सीरीज के तीनों मैच में भारत को टॉस में हार मिली. कुल मिलाकर भारत ने दो टी20, 8 वनडे और 5 टेस्ट मैचों में टेस्ट गंवाया है.

मैच की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल इस दौरे का पहला मैच बतौर खिलाड़ी खेलने उतरे. जबकि जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है. वहीं अर्शदीप सिंह डेब्यू से चूके तो करुण नायर को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका दिया गया है. जबकि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले कुलदीप यादव और अभिमन्यु ईश्वरन भी अब बिना मैच खेले टीम इंडिया के साथ वापस आ जायेंगे. अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और बुमराह की जगह आकश दीप को मौका दिया गया. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप.

इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग.

'भारत ने जो बेन स्टोक्स के साथ किया वो मुझे पसंद आया', मैनचेस्टर विवाद पर ब्रैड हैडिन का बड़ा बयान, टीम इंडिया का किया सपोर्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share