Rishabh Pant Run Out : केएल राहुल की सेंचुरी के लिए ऋषभ पंत ने कैसे बेवकूफी से कुर्बान कर दिया अपना विकेट? देखें Video

Rishabh Pant Run Out : टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने केएल राहुल की सेंचुरी के चलते अपना विकेट कुर्बान कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Rishabh Pant during a run out in the Lord's match

लॉर्ड्स के मैच में रन आउट होने के दौरान ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने कुर्बान किया विकेट

केएल राहुल शतक जड़कर चलते बने

Rishabh Pant Run Out : लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया के विकेटकीपर बलेबाज ऋषभ पंत शानदार अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी लंच से ठीक पहले आखिरी ओवर में केएल राहुल जब 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो पंत एक बेवकूफी कर बैठे. जिससे ना तो राहुल का शतक पूरा हुआ और ना ही पंत नाबाद लौट सके. इसके उलट टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और अपनी बेवकूफी से वह 74 रन पर रन आउट होकर पवेलियन चले गए. जिसका वीडियो सामने आया है. 

ऋषभ पंत ने कुर्बान कर दिया अपना विकेट 

टीम इंडिया के दूसरे दिन ही 107 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और दोनों के बीच 141 रन की साझेदारी हो चुकी थी. तीसरे दिन के पहले सेशन की समाप्ति के आखिरी ओवर में पंत स्ट्राइक पर थे और राहुल 98 रन बनाकर दूसरे छोर पर टिके हुए थे. तभी शोएब बशीर गेंदबाजी कने आए और उनकी तीसरी गेंद को पंत ने ऑफ साइड की तरफ धकेलकर सिंगल लेना चाह, जिससे राहुल स्ट्राइक पर आकर शतक पूरा कर सके. लेकिन पंत भागे तो मगर दूसरे छोर पर पहुंच नहीं सके और बेन स्टोक्स ने बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश करके डायरेक्ट थ्रो किया और पंत को चलता कर दिया. जिससे पंत की 74 रन की पारी का अंत हो गया. 


केएल राहुल शतक बनाते ही आउट 

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाया था. इसके जवाब में टीम इंडिया ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से 74 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान में अपने करियर का दूसरा शतक जड़ा, जिसके ठीक बाद वह आउट होकर चलते बने. जिससे टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 254 रन बना लिए थे. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share