India Test Captain Announced: शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान, इंग्लैंड दौरे से करेंगे आगाज

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान का पद खाली हुआ. अब इंग्लैंड दौरे के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल शुरू करेगा और शुभमन गिल इस दौरान कप्तान होंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल के टेस्ट कप्तानी करियर का आगाज इंग्लैंड दौरे से होगा.

शुभमन गिल ने अभी केवल टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है.

शुभमन गिल भारत के लिए 32 टेस्ट खेल चुके हैं.

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया. शुभमन गिल अब भारत की टेस्ट कप्तानी संभालेंगे. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनके साथी शिवसुंदर दास ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान करते हुए यह घोषणा की. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान रहेंगे. इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी गई है. रोहित शर्मा के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा और इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान की जरूरत पड़ी है. भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा.

आप किसी से मांगने...', चेतेश्वर पुजारा ने 13 साल के करियर में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी

शुभमन गिल ने अभी तक 32 टेस्ट खेले हैं और 35.05 की औसत के साथ 1893 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था और तब से भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. उनका आगाज ओपनर के रूप में किया था और अब नंबर तीन की भूमिका निभा रहे हैं. समझा जाता है कि इंग्लैंड दौरे से शुभमन नंबर चार पर बैटिंग करते हुए दिखेंगे. इसके जरिए वे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.

शुभमन गिल का कप्तानी करियर

 

शुभमन गिल पहली बार टेस्ट में कप्तान बने हैं. उन्होंने इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर टी20 में भारत का नेतृत्व किया है. उन्हें यह अनुभव पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे से मिला. वे भारतीय वनडे टीम में अभी उपकप्तान हैं. आईपीएल में पिछले सीजन से गुजरात टाइटंस का नेतृत्व कर रहे हैं.

शुभमन गिल का टेस्ट करियर

 

पंजाब से आने वाले इस बल्लेबाज ने अभी तक सबसे ज्यादा 10 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 37 की औसत से 592 रन बनाए. इनमें से तीन टेस्ट इंग्लैंड में रहे हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ टेस्ट खेले और 35.80 की औसत से 537 रन बनाए. इस टीम के खिलाफ उन्होंने छह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेले हैं.


इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह.

Exclusive: चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के सेलेक्शन पर दी चेतावनी, बोले- हमें जो खिलाड़ी मिल रहे हैं वे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share