पूर्व क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने कहा कि सभी भारतीय कप्तान काले बालों के साथ आते हैं और जब तक वे जाते हैं, उनके बाल सफेद हो जाते हैं. उन्होंने मजाक में विराट कोहली पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ तो अपनी दाढ़ी भी रंगते हैं. भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कोहली की जगह को अच्छे से भरा है. कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद नंबर 4 की जगह खाली थी.
ADVERTISEMENT
केएल राहुल के लिए काल बने क्रिस वोक्स, टेस्ट करियर में चौथी बार हुआ ऐसा, खुद की गलती से हुए आउट, VIDEO
गिल, जिन्हें पहले सलामी बल्लेबाज और नंबर 3 पर आजमाया गया था उन्होंने इस जगह पर शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक बनाकर भारत के लिए अब तक शानदार कप्तानी की है. कोहली के टेस्ट छोड़ने के बाद गिल फिलहाल कप्तानी में आत्मविश्वास से लैस नजर आ रहे हैं
कप्तान क्यों हो जाते हैं बूढ़े?
एरोन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि कप्तानी करना बहुत मुश्किल होता है और यह इंसान को जल्दी बूढ़ा कर देता है. उन्होंने कहा, “सभी भारतीय कप्तानों के साथ यही होता है. वे काले बालों के साथ आते हैं और सफेद बालों के साथ जाते हैं. कुछ तो दाढ़ी भी रंगते हैं. एरोन ने यहां गिल की भी तारीफ की और कहा कि, शुभमन गिल ने पूरी तरह से कमाल कर दिया है. वे टेस्ट टीम के कप्तान हैं और 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं.”
एरोन ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, “शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ में शब्द कम पड़ जाएंगे. यह टेस्ट उनकी कप्तानी का भविष्य तय करेगा.” बता दें कि, कोहली, जो जून में युवराज सिंह के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे उन्होंने से उनके टेस्ट से संन्यास के बारे में पूछा गया.
कोहली ने मजाक में कहा, “मैंने दो दिन पहले अपनी दाढ़ी रंगी थी. जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़ती है, तो समझ जाइए कि समय आ गया है.” इस बीच, 5वें टेस्ट की बात करें तो साई सुदर्शन और गिल फिलहाल क्रीज पर जमे हुए हैं. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके हैं. वहीं सुदर्शन और गिल ने नाबाद 25 और 15 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए 34 रनों की अटूट साझेदारी की. लेकिन लंच से कुछ मिनट पहले भारी बारिश ने खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में वापस भेज दिया.
ADVERTISEMENT