टीम इंडिया (Indian Team) भविष्य में जिस टीम के खिलाफ भी टी20 सीरीज खेलेगी उसमें युवा चेहरों की झलक मिल सकती है. भारतीय सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं. साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड अलग प्लानिंग कर रहा है. इस बीच कई ऐसी सीरीज आ रही हैं जिसमें बोर्ड एक्सपेरिमेंट के तौर पर उन खिलाड़ियों को शामिल कर रहा है जो मौके की तलाश में हैं. रोहित शर्मा भले ही सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं लेकिन टी20 सीरीज में पंड्या ही टीम की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में एक रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि आयरलैंड सीरीज के लिए भी टीम की कमान हार्दिक पंड्या को दी जा सकती है.
ADVERTISEMENT
हार्दिक संभालेंगे टी20 टीम की कमान
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या इस सीरीज में भी टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं. सेलेक्टर्स ने अब तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कहा जा रहा है कि पंड्या ही सीरीज में लीड करेंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि, नए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर विंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया से मुलाकात करेंगे.
वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए अगरकर वाली सेलेक्शन कमिटी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम टी20 टीम में शामिल नहीं किया है. ऐसे में एक बार फिर ऐसा हो सकता है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. रोहित और विराट ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेली है.
रोहित- विराट को मिलेगा आराम
हार्दिक तब से अलग अलग टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन ऑफिशियल तौर पर उन्हें अब तक इसका रोल नहीं सौंपा गया है. हार्दिक वनडे में उप कप्तान हैं. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसकी शुरुआत 18 अगस्त को होगी और ये 23 अगस्त को खत्म होगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 13 अगस्त को खत्म होगी.
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, राहुल द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ को आयरलैंड सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. नेशनल क्रिकेट अकादमी के चीफ सेलेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को नया रोल मिल सकता है. पिछले साल लक्ष्मण ने कुछ समय के लिए टीम इंडिया की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.
ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के बाद अब इस देश ने भी लगाई BCCI से गुहार, अंडर 19 कोच का बड़ा बयान, कहा- धोनी- कोहली...
IND vs PAK: 22,000 की फ्लाइट, 50 हजार रुपए का होटल, महामुकाबले से पहले हर चीज की कीमत पहुंची आसमान पर