भारत और न्यूजीलैंड (India and Newzealand) के बीच 18 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम के कोच लक्ष्मण ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारे अहम सवालों के जवाब दे दिए हैं. इस दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों और हेड कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया है. ऐसे में लक्ष्मण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की.
ADVERTISEMENT
पंड्या एक अलग लीडर हैं
पंड्या इस दौरे पर कप्तान हैं वहीं ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है. ऐसे में पंड्या की कप्तानी के जलवे हम आईपीएल 2022 में ही देख चुके हैं जब उन्होंने पहली बार ही अपनी टीम को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था. इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने 2-0 से टीम को सीरीज पर कब्जा करवा दिया. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्हें मौका मिला था. ऐसे में लक्ष्मण ने कहा कि, "वह एक शानदार लीडर हैं. हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के साथ क्या किया. टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी के लिए पहले साल में कप्तानी करना और लीग जीतना कोई आसान नहीं है. आयरलैंड सीरीज के बाद उनमें काफी बदलाव देखने को मिले. वो अब मैदान पर और मैदान के बाहर काफी शांत नजर आते हैं.
वो काफी शांत हैं
लक्ष्मण ने आगे कहा कि, जब आप दबाव में होते हैं तो आपका शांत रहना ही आपकी मदद करता है. वहीं ड्रेसिंग रूम में भी उनके काम करने का तरीका काफी अलग है. वो ऑन और ऑफ फील्ड कमाल के हैं. मुझए लगता है कि, एक कप्तान को ऐसा ही होना चाहिए ताकि कोई भी खिलाड़ी उनके पास जाकर उनसे बात कर ले. और हार्दिक ऐसे ही हैं.
टी20 में लचीलापन जरूरी है
लक्ष्मण ने टी20 क्रिकेट को लेकर कहा कि, टी20 फॉर्मेट में आपको आजादी के साथ और निडर होकर खेलने होता है, लेकिन इसी के साथ हालातों को देखना, खेलना और टीम की जरूरतों को पूरा करना भी जरूरी है. मुझे लगता है कि लचीलापन जरूरी है, लेकिन आपको टी20 क्रिकेट में खुद को व्यक्त करना होता है और तभी आप सफल होते हैं."
लक्ष्मण ने आगे कहा "मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में खुली और स्पष्ट सोच की जरूरत है. मैंने इन खिलाड़ियों के साथ जो भी समय बिताया है और उन्हें अद्भुत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के रूप में विकसित होते हुए देखा है, मुझे लगता है कि यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है."
ADVERTISEMENT