Ind vs NZ : बतौर कप्तान क्यों ख़ास हैं हार्दिक पंडया, साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने खोला राज

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को उसके घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी. ऐसे में हार्दिक की कप्तानी में आईपीएल 2022 के दौरान गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने उनकी कप्तानी की खासियत के बारे में बताया है.

 

निर्भीक बनेगा भारत 
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मिलर का मानना है कि बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी अभूतपूर्व मानसिक स्पष्टता और काम करने के तरीके से भारतीय टी20 टीम को निर्भीक बना सकते हैं. पिछले दो सालों में खेल के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशर’ में शामिल हुए मिलर साउथ अफ्रीका को दबाव भरी परिस्थितियों से उबारने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि हार्दिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

 

मिलर ने अबुधाबी टी10 लीग के मौके पर कहा, ‘‘आईपीएल में उनकी कप्तानी में खेलने से मुझे लगता है कि वह नैसर्गिक नेतृत्वकर्ता है, लोग उसका अनुकरण करते हैं. आप जैसा खेलना चाहते हो, वह आपको वैसा ही खेलने की आजादी देता है. वह बतौर कप्तान बहुत एकजुट रखने वाला है, वह चाहता है कि हर कोई एक दूसरे के करीब रहे. साथ ही वह अनुशासन के मामले में भी बहुत ही स्पष्ट है. उसमें बतौर कप्तान काफी अच्छे गुण हैं. आईपीएल में भी जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता रहा, वह बेहतर से बेहतर होता रहा और मुझे (भारतीय टीम में भी उसके) यही करने की उम्मीद है. ’’

 

हार्दिक खिलाड़ी को बेहतर बना सकते हैं 
बता दें कि टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पावरप्ले के दौरान धीमा खेलने का खामियाजा भुगतना पड़ा. ऐसे में क्या हार्दिक यह बदलाव ला सकते हैं और खिलाड़ियों को विफलता के बारे में चिंतित नहीं होने का गुर सीखा सकते हैं?, इस पर मिलर ने कहा, ‘‘बिलकुल. वह मानसिक रूप से खिलाड़ियों को काफी बेहतर बना देगा. शत प्रतिशत. वह हमेशा खिलाड़ियों को वही करने देता है जो वे करना चाहते हैं जो काफी महत्वपूर्ण हैं.’’
 

ind vs nz hardik pandya team india indian cricket south africa player david miller

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share