हार्दिक की कप्तानी में न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना हुई टीम इंडिया, फर्श पर सोते दिखे सूर्यकुमार और पंत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी देश लौट चुके हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी हार के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी देश लौट चुके हैं. लेकिन एक टीम ऐसी भी है जो सीधे इंग्लैंड से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी. हम यहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की बात कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में एक टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही है. टीम के खिलाड़ी इस दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. बारिश के चलते खिलाड़ियों को दिक्क्त भी महसूस हुई और फ्लाइट लेने में भी असुविधा हुई. लेकिन इन सबके बीच स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है.

 

चहल की पत्नी ने शेयर की स्टोरी
इस स्टोरी पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. इसमें युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव जहां फर्श पर आराम कर रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत सूर्य के शरीर का सहारा लेकर लेटे दिखे.

 

 

 

बता दें कि टीम इंडिया को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 6 मैच खेलने हैं. इसमें टीम को तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने हैं. दोनों देशों के बीच इस दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. सीनियर खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट, अश्विन और राहुल को आराम दिया गया है. वहीं युवा खिलाड़ियों को इस दौरे पर मौका दिया गया है. कोचिंग में भी राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं जाएंगे. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा ऋषिकेश कानिटकर यहां बल्लेबाजी कोच और साईराज बहुतुले को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मिली है.

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share