IND vs NZ 1st T20: टॉस से ठीक पहले वेलिंगटन में झमाझम बारिश, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम इंडिया एक ताजा शुरुआत करे के लिए पूरी तरह तैयार है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम इंडिया एक ताजा शुरुआत करे के लिए पूरी तरह तैयार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का अपना पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेल रही है.  लेकिन टॉस से ठीक पहले मैदान पर झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी है. ऐसे में टॉस में देरी हो सकती है. अंपायर मैदान पर पहुंच गए हैं लेकिन छाते के साथ. टीम इंडिया में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं और इस दौरे के लिए विराट, राहुल, रोहित को आराम दिया गया है. भारतीय टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में है जबकि उप- कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है.

 

ताजा रिपोर्ट के अनुसार बीच में बारिश रुकी थी लेकिन एक बार फिर तेजी से बारिश होने लगी है. ऐसे में आसार लग रहे हैं कि ये मैच रद्द हो सकता है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि देर से देर अगर मैच की शुरुआत हुई तो ये दो घंटे बाद ही होगा.

 

न्यूजीलैंड टीम की  बात करें तो न्यूजीलैंड के पास भी इस सीरीज के लिए मार्टिन गप्टिल और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं.  ऐसे में फिन एलेन और एडम मिल्ने को मौका मिला है. फिन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की खोज बताया जा रहा है.

 

 

 

हेड टू हेड
भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम को इसमें हल्‍की सी बढ़त हासिल है क्‍योंकि उसने 11 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं. वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम 9 मुकाबले जीतने में सफल रही है. एक मैच का नतीजा नहीं निकला है.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share