टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को करारी हार मिली और भारत का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरी तरह टूट गया. इस हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल उठे जिसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली का नाम शामिल था. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होना है जहां टीम की कप्तानी हार्दिक के पास है. तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. टॉप ऑर्डर में सीनियर खिलाड़ियों को शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर ने रिप्लेस किया है. लेकिन यहां खतरनाक युवा ओपनर को फिर से जगह नहीं मिली है. ऐसें में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को लेकर अपना समर्थन दिखाया है.
ADVERTISEMENT
सहवाग का शॉ को सपोर्ट
वीरेंद्र सहवाग ने यहां टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ को लेकर समर्थन किया है. पृथ्वी शॉ को टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. युवा मुंबई के ओपनर ने पिछले कुछ महीनों में कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं इस साल के आईपीएल सीजन में इस बल्लेबाज ने 152 की स्ट्राइक रेट से ज्यादा से बल्लेबाजी की है. सहवाग को लगता है कि, शॉ की टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए थी. उन्होंने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में टीम इंडिया के लिए ओपन किया था.
उन्होंने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप टीम में भी जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन नहीं मिली. उन्होंने कहा, ‘एक नाम जो मैं देखना चाहता था, वो पृथ्वी शॉ है. न वो टी20 में हैं और न वो वनडे में हैं और टेस्ट तो वो खेले ही नहीं हैं बेचारे. वो एक नाम मैं देखना चाहूंगा आने वाले टाइम में. खैर 2023 का वर्ल्ड कप है, तब तक आ ही जाएंगे टीम में.’
न्यूजीलैंड दौरे से पहले भारतीय टीम पर बात करते हुए कहा, ‘पृथ्वी शॉ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टॉप ऑर्डर में खेलते हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब का है. वो सबसे उपयुक्त हैं टी20 फॉर्मेट के लिए. आप हमें भी एक अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में ले जा सकते हैं.’
ADVERTISEMENT