इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल सिर्फ एक नाम बोल रहा है. हम यहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की बात कर रहे हैं. हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में ये बल्लेबाज रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहा. इसके बाद भी सूर्य का जलवा कम नहीं हुआ और इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 में धमाका किया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा गदर मचाया कि ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ बल्लेबाज भी सूर्य का फैन बन गया.
ADVERTISEMENT
सूर्य ने जड़े थे 111 रन
सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी20 मुकाबले में 51 गेंद पर धमाकेदार 111 रन की पारी खेली थी. इस तरह टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया. सूर्य ने 217.65 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 11 चौके लगाए थे. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है.
द ग्रेड क्रिकेटर पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी.
फैन बने मैक्सवेल
मैक्सवेल ने कहा 'मुझे नहीं पता था कि मैच हो रहा है लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फिर उसकी तस्वीर एरोन फिंच को भेजी और कहा कि ये खिलाड़ी आखिर कर क्या रहा है ? ये बिल्कुल अलग ही प्लैनेट पर बल्लेबाजी कर रहा है. बाकी बल्लेबाजों का स्कोर देखिए और इसका स्कोर देखिए. इन्होंने 50 गेंद पर 111 रन बना दिए. मैंने अगले दिन उस पारी का रीप्ले देखा और मुझे काफी अजीब लगा कि बाकी बल्लेबाजों से वो काफी ज्यादा बेहतर लग रहे थे. ये देखना काफी मुश्किल था क्योंकि सूर्यकुमार यादव सबसे काफी आगे हैं.'
ADVERTISEMENT










