IND vs SA: साउथ अफ्रीकी सूरमा ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को डराया! बोले- केप टाउन में...

भारत ने पहला टेस्ट पारी और 32 रन से गंवाया था. इससे वह सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है. जानिए दूसरे टेस्ट से पहले एलन डॉनल्ड ने टीम इंडिया से क्या कहा.

Profile

Shakti Shekhawat

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की लीडरशिप पर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने का खतरा है.

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की लीडरशिप पर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवाने का खतरा है.

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

भारतीय टीम आज तक केप टाउन में कोई टेस्ट नहीं जीती है.

साउथ अफ्रीकी के धाकड़ गेंदबाज रहे एलन डॉनल्ड ने केप टाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट को लेकर भारतीय गेंदबाजों को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि न्यू लैंड्स के ग्राउंड में मेहमान बॉलर्स को सब्र रखना होगा. वहां की पिच पर खूब रन बनते हैं और स्पिनर्स को न के बराबर मदद मिलती है. डॉनल्ड ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहले टेस्ट में भारतीय बॉलर्स धीरज नहीं रख पाए थे. इस मैच में टीम इंडिया तीन दिन के अंदर पारी और 32 रन से हार गई थी. सुपर स्पोर्ट पार्क में बॉलिंग की मददगार कंडीशन के बाद भी भारत ने पहली पारी में 408 रन लुटा दिए थे.

 

डॉनल्ड ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे पता है कि साउथ अफ्रीका ने हालात के हिसाब से सही खेल दिखाया, इस पर कोई सवाल नहीं. उन्होंने पांच से साढ़े पांच मीटर के दायरे में गेंद को टप्पा खिलाया और उसे पिच से मदद लेने दिया. लेकिन भारत की तुलना में उन्होंने अच्छा काम यह किया कि वे बॉलिंग में सब्र रखे हुए थे और दूसरी पारी में उन्होंने शॉर्ट गेंद का ज्यादा इस्तेमाल किया.

 

डॉनल्ड ने बताया भारत ने पहले टेस्ट में क्या गलती की

 

डॉनल्ड कि गिनती सर्वकालिक महान गेंदबाजों में होती है. उन्होंने 72 टेस्ट खेले और 330 विकेट चटकाए थे. उनका मानना है कि भारतीय खिलाड़ी पहले टेस्ट में चीजें अपने पक्ष में में होने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा, भारत के लिए एक नया खिलाड़ी (प्रसिद्ध कृष्णा) था. भारतीय खिलाड़ियों ने हालात बदलने के लिए काफी कोशिश की. वे जल्द ही छोटी गेंद की तरफ चले गए और फिर लैंथ गंवा दी. इसके बाद बल्लेबाजों को खुलने दिया जिसका साउथ अफ्रीका ने पूरा फायदा लिया. केप टाउन में ज्यादा मेहनत करनी होगी और वहां दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी.

 

केप टाउन में खेलना मुश्किल कैसे?

 

डॉनल्ड से जब पूछा गया कि केप टाउन को सेंचुरियन से मुश्किल क्या बनाता है तो उन्होंने कहा, केप टाउन में आपको ज्यादा क्रिएटिव होना पड़ता है क्योंकि विकेट काफी फ्लैट होता है और पार्टनरशिप लंबी होती हैं. पारंपरिक रूप से जो जानता है उसे पता है कि यह मुश्किल टेस्ट होता है.

 

साउथ अफ्रीकी दिग्गज का कहना है कि भारत को नई गेंद का सही से इस्तेमाल करना होगा. मैच आगे बढ़ने के बाद रिवर्स स्विंग मददगार हो सकती है. उन्होंने साथ ही कहा कि स्पिनर्स को यहां ज्यादा मदद नहीं मिलती. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें

रग्बी स्कूल में पढ़ा, टेनिस का शौक, 17 की उम्र में छोड़ना था क्रिकेट, अब 13 दिन में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर टीम इंडिया को हिलाया

टीम इंडिया ने बनाया घटिया फील्डिंग का रिकॉर्ड, एक के बाद एक छोड़े सात कैच, ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाई मौज
'यह दुख काहे खत्म नहीं होता...', 11 महीनों में चार बार छन से टूटा टीम इंडिया का सपना, फैंस का दिल भी दर्द से हुआ छलनी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share