भारत के दो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर, आरसीबी के इस क्रिकेटर को मिली जगह, कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेली जानी है. पहला वनडे 17 दिसंबर को खेला जाएगा जबकि पहला टेस्ट 26 दिसंबर से होना है.

Profile

Shakti Shekhawat

दीपक चाहर (बाएं) साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 भी नहीं खेल पाए थे.

दीपक चाहर (बाएं) साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 भी नहीं खेल पाए थे.

Highlights:

साउथ अफ्रीका दौरे पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट में फेल होने से टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिले हैं. तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे पारिवारिक कारणों के चलते टीम इंडिया से हट गए. चाहर के परिवार में मेडिकल इमर्जेंसी है. इस वजह से वह टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए थे. वनडे सीरीज में उनकी जगह बंगाल से आने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को चुना गया गया. यह पेसर आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलता है. वहीं टेस्ट टीम से मोहम्मद शमी बाहर हो गए. वे एड़ी की चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है. 

 

भारत के पास शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में पांच पेसर पहले से ही मौजूद हैं. इनके अलावा तुषार देशपांडे, विद्वत कवरप्पा, हर्षित राणा और नवदीप सैनी इंडिया ए के साथ साउथ अफ्रीका में ही हैं. जरूरत पड़ने पर इनमें से किसी को लिया जा सकता है. श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज के दौरान केवल पहला मैच खेलेंगे. इसके बाद वह टेस्ट स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे और आखिरी दोनों वनडे नहीं खेलेंगे.

 

शमी को फिटनेस टेस्ट की शर्त पर किया था शामिल

 

शमी को फिटनेस टेस्ट पास करने की शर्त के साथ सेलेक्ट किया गया था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. अब उनकी वापसी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के साथ होगी. हालांकि इस तेज गेंदबाज ने पिछले दिनों एजेंडा आजतक में कहा था कि उन्हें हल्का दर्द है. लेकिन उन्हें चुना जाता है तो वह देश के लिए खेलेंगे. अगर एक बार कह दिया तो फिर वह टांग कट जाए तो भी पीछे नहीं हटेंगे.

 

 

कोचिंग स्टाफ में बदलाव

 

बीसीसीआई ने बताया कि वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के साथ कोचिंग स्टाफ में इंडिया ए के कोच रहेंगे. इनमें बैटिंग कोच सितांशु कोटक, बॉलिंग कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा शामिल हैं. राहुल द्रविड़, विक्रम राठौड़, पारस म्हाम्ब्रे और टी दिलीप टेस्ट स्क्वॉड के साथ जुड़ेंगे. ये सभी टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की वनडे टीम


केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

 

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टेस्ट टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: भारतीय वनडे टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा फेरबदल, द्रविड़-लक्ष्मण नहीं इन दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी!
बड़ी खबर: भारत के सात खिलाड़ियों के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, बीसीसीआई ने जारी किए नाम, दो पर लगा बैन
क्या रोहित शर्मा IPL 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का छोड़ देंगे साथ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share