T20 World Cup 2024 में क्या रोहित शर्मा ही करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? गौतम गंभीर ने कहा - वह खराब कप्तान...

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी शानदार तरीके से निभाई. उनपर अब गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

Profile

SportsTak

विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर

Highlights:

रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप की मिलनी चाहिए कप्तानी

गौतम गंभीर ने रोहित को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी शानदार तरीके से निभाई. रोहित की कप्तानी में वनडे टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते लेकिन उसे फाइनल में हार के साथ खिताब गंवाना पड़ गया. जिसके बाद अब आगामी 2024 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए भी रोहित को ही टी20 टीम इंडिया की कप्तानी दिए जाने की मांग तेज हो चली है. इस कड़ी में भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी अपनी राय रखी है.

 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर गौतम गंभीर ने एएनआई से बातचीत में कहा कि वर्ल्ड कप में उनके अंडर टीम इंडिया सिर्फ एक मैच खराब खेली, लेकिन रोहित ने बहुत अच्छा काम किया है. पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतना आसान काम नहीं है. वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा रहा और मैंने पहले ही कहा था कि टीम इंडिया जीती या नहीं, वह चैंपियन की तरह खेले हैं ये मायने रखता है. एक खराब मैच टीम इंडिया को बेकार टीम या रोहित शर्मा को खराब कप्तान नहीं बना सकता है. अगर आप रोहित को खराब कप्तान कहते हैं तो ये सही नहीं है.

 

रोहित को होना चाहिए कप्तान

 

गंभीर ने रोहित के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तानी करने को लेकर कहा कि रोहित शर्मा अगर बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करनी चाहिए. रोहित अगर अच्छी फॉर्म में नहीं है तो उनकी जगह किसी और को कप्तान होना चाहिए. कप्तानी एक जिम्मेदारी है, जिसके लिए पहले आपको बतौर खिलाड़ी खुद को साबित करना होता है. उसके बाद ही कप्तान बनाया जाता है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अगले साल जून माह में खेला जाना है. इसका आगाज आईपीएल 2024 सीजन की समाप्ति के तुरंत बाद चार जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारतीय बैटर का विकेट लेते ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने खोया आपा, टूट सकता था जबड़ा! Video वायरल

IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई

WI vs ENG: 2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में लौटा KKR का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share