टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टेस्ट क्रिकेट में 5 साल पूरे कर लिए हैं. बुमराह अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बुमराह ने न्यूलैंड्स केपटाउन में ही साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इस गेंदबाज ने उस दौरान दो पारी में कुल 4 विकेट लिए थे. बुमराह ने तब से लेकर अब तक भारत को कई बार ऐतिहासिक टेस्ट में जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई है. बुमराह ने अब तक 31 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इस गेंदबाज ने 21.84 की औसत के साथ कुल 132 विकेट लिए हैं.
ADVERTISEMENT
बुमराह के नाम टेस्ट में कुल 8 बार 5 विकेट हॉल है. गेंदबाज का 32वां टेस्ट बेहद स्पेशल होने वाला है क्योंकि ये गेंदबाज उसी जगह पर नए साल के मौके पर खेलने वाले जहां पर बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 5 सालों में बुमराह इस मैदान पर 3 बार खेल चुके हैं. लेकिन इस साल का टेस्ट बेहद अहम होने वाला है. बुमराह बड़ा रिकॉर्ड अफने नाम कर सकते हैं.
बुमराह ने अब तक न्यूलैंड्स में खेले गए दो टेस्ट मैचों में कुल 10 विकेट लिए हैं. ऐसे में इस गेंदबाज को इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 7 विकेटों की और जरूरत है. अगर बुमराह ये कमाल करते हैं तो केपटाउन में टेस्ट में वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे हैं गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज
कॉलिन ब्लाइथ- इंग्लैंड- 25 विकेट
शेन वॉर्न- ऑस्ट्रेलिया- 17 विकेट
जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड- 16 विकेट
जॉनी ब्रिग्स- इंग्लैंड- 15 विकेट
जॉन फेरिस- 13 विकेट
बुमराह इसी के साथ शेन वॉर्न की बराबरी पर कर लेंगे और दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. लेकिन इसके लिए बुमराह को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट लेने होंगे. वहीं भारत की तरफ से न्यूलैंड्स के मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए बुमराह को सिर्फ 3 विकेटों की जरूरत है. बुमराह जवागल श्रीनाथ का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जिनके नाम इस वेन्यू पर खेले गए दो टेस्ट में कुल 12 विकेट हैं.
केपटाउन में सबसे ज्यादा टेस्ट में विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जवागल श्रीनाथ- 12 विकेट
अनिल कुंबले- 11 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 10 विकेट
बता दें कि बुमराह ने पहले टेस्ट में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. इस गेंदबाज ने एक पारी में 4 विकेट लिए थे. बुमराह ने कुल 26.4 ओवर फेंके थे जिसमें उन्हें कुल 69 रन पड़े थे. टीम इंडिया दूसरी पारी नहीं खेल पाई थी इसलिए बुमराह की गेंदबाजी नहीं आ पाई थी.
ये भी पढ़ें: