साउथ अफ्रीका की घातक पिचों पर भारत और पाकिस्तान की मजबूत टीमें टेस्ट क्रिकेट में अभी तक पार नहीं पा सकी है. इसी कड़ी में टीम इंडिया अब एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर उनसे पार पाने के लिए रेड बॉल का सामना करेगी. भारत ने साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट दौरा (India vs South Africa) साल 1992-93 में किया था. तबसे लेकर अभी तक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों के होते हुए भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीत का परचम नहीं लहरा सकी. वहीं भारत के साथ पाकिस्तान की टीम भी अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इसी कड़ी में भारत-पाकिस्तान के अलावा एक अन्य एशियन टीम ने साउथ अफ्रीका को जरूर उसके घर में धूल चटाई है.
ADVERTISEMENT
भारत-पाकिस्तान का बुरा हाल
भारत की बात करें तो टीम इंडिया साल 1992 से लेकर अभी तक कुल आठ बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुकी है. लेकिन अभी तक उसे जीत नसीब नहीं हुई है. जबकि साल 2011 में टेस्ट टीम इंडिया पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रा करा सकी थी. जबकि पाकिस्तान का हाल भी ऐसा ही है और उसकी टीम ने एक बार साल 1998 में साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज को ड्रा कराया था. जबकि पांच बार उसे हार मिल चुकी है.
श्रीलंका ने किया बड़ा करिश्मा
इस तरह भारत और पाकिस्तान के रिकॉर्ड को देखते हुए एशियाई टीमों में शामिल श्रीलंका जरूर साउथ अफ्रीका में इतिहास रच चुकी है. श्रीलंका ने साल 2019 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को दोनों मैचों में धूल चटाई थी. जिससे श्रीलंका साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियन टीम बनी थी. उसके अलावा अभी तक अन्य कोई एशियन टीम ये कारनाम नहीं कर सकी है. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचती है या नहीं.
ये भी पढ़ें :-