'मैदान में जाते ही पत्नी अथिया शेट्टी को भूल जाता हूं', केएल राहुल ने अपनी बैटिंग को लेकर ये क्या कह डाला?

साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी बैटिंग और पत्नी अथिया शेट्टी को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.

Profile

SportsTak

केएल राहुल और अथिया शेट्टी (फोटो क्रेडिट -klrahul-instagram)

केएल राहुल और अथिया शेट्टी (फोटो क्रेडिट -klrahul-instagram)

Highlights:

केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किया बड़ा खुलासा

क्रिकेट के मैदान में जाते ही भूल जाते हैं सब कुछ

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से लेकर साउथ अफ्रीका दौरे तक केएल राहुल की शानदार फॉर्म जारी है. आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल होने के बाद राहुल ने वापसी करते हुए एशिया कप 2023 में शतक जमाया. इसके बाद से मैदान में फैन को एक अलग ही राहुल बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. राहुल का आत्मविश्वास काफी मजबूत नजर आया और बेबाकी से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि साल 2023 की शुरुआत में ही राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी कर ली थी. जिसके चलते चोट के बाद कठिन समय में उनकी पत्नी अथिया ने राहुल का काफी साथ निभाया और वह पूरी ताकत के साथ मैदान में आकर फिर से सभी फैंस का दिल जीत सके. लेकिन राहुल ने अब अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर डाला.  

 

चोट से वापसी के बाद क्रिकेट के प्रति लगाव बढ़ गया 


राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स की बिलीव सीरीज में बताया कि जब मुझे चोट लगी थी तो मैं काफी परेशान था. इससे वह कभी-कभी बहुत ज्यादा गुस्सा और परेशान हो जाती थी. इस स्थिति में खुद को शांत करके उसे भी शांत करवाता था. जिससे मुझे खुद को शांत रखने में और मदद मिली. अथिया के साथ मैंने काफी समय बिताया और हम दोनों के साथ में आने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था. इसलिए वह समय हमारे लिए काफी कठिन था. लेकिन हम दोनों ने छोटी-छोटी चीजों में खुशियां खोजनी शुरू कर दी और फिर धीरे-धीरे निगेटिविटी दूर होती चली गई. चोट के दौरान बाद यही एक चीज सही रही कि मैं काफी समय तक घर में रहा और पत्नी अथिया सहित बाकी परिवार वालों के साथ काफी समय बताया. जिससे मानसिक रूप से जब मैंने क्रिकेट में दोबारा वापसी की तो चीजें रिफ्रेश नजर आई और गेम में पहले से अधिक मजा आने लगा.

 

 

मैदान में जाते ही उसे भूल जाता हूं 


राहुल ने आगे कहा, "वो जरूर मुझे मार देगी ये सुनकर लेकिन मैं बताना चाहूंगा  कि जैसे ही मैदान में एक बार कदम रख दिया तो मैं उसके बारे में भी नहीं सोच पाता. उस समय सिर्फ क्रिकेट ही दिमाग में चल रहा होता है. वह मुझे काफी प्यार करती है, जिससे मुझे काफी शांति मिलती है और अपने माइंड को संतुलन की स्थिति में लाने में मदद मिलती है. हम लोग एक ही तरह की इंडस्ट्री से आते हैं तो एक-दूसरे को काफी अच्छे से समझते हैं और हमारे बीच काफी बात होती है. वही एक व्यक्ति है, जिससे मैं मैच से पहले, मैच के बाद, सोने से पहले और सुबह उठने के बाद सबसे पहले बात करना चाहता हूं. इसलिए मैंने सही पर्सन से शादी की है." 

 

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्मद शमी का भाई भी है घातक तेज गेंदबाज, मनोज तिवारी की टीम में मिली एंट्री, जानें कबसे मैदान में रखेगा कदम

टीम इंडिया को रौंदने के बाद क्रिकेट पंडितों पर गरजे साउथ अफ्रीकी कोच, बोले- दूसरे देशों की तरह...

AUS vs PAK: मोहम्मद रिजवान को आउट करार देने से बौखलाया पाकिस्तान, ICC से करेगा अंपायर्स की शिकायत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share