AUS vs PAK : बॉक्सिंग डे टेस्ट में मैदान से कबूतर उड़ाते नजर आए पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, मजेदार Video वायरल!

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान में जारी है.

Profile

SportsTak

मैदान से कबूतर उड़ाते खिलाड़ी

मैदान से कबूतर उड़ाते खिलाड़ी

Highlights:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरा टेस्ट

मेलबर्न के मैदान में कबूतर उड़ाते नजर आए खिलाड़ी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न मैदान में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कंट्रोल अपने हाथ में रखा और पहले दिन के अंत तक तीन विकेट पर 187 रन बनाए. मगर इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और फील्डिंग करने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान से कबूतर उड़ाते भी नजर आए. जिसका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

पाकिस्तानी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उड़ाए कबूतर 


दरअसल, पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके बाद उसके गेंदबाज जहां अपना दमखम लगा रहे थे. वहीं मैदान में कबूतरों का एक झुण्ड भी आकर बैठ गया. पारी के 48वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बल्ला हवा में लहराकर कबूतरों को उड़ाया. जबकि इसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली भी हाथ से कबूतरों को मैदान से उड़ाते नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया और ये सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 


ऑस्ट्रेलिया ने बनाई पकड़


वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक तीन विकेट खोकर 187 रन बनाए. उसकी तरफ से 120 गेंदों पर तीन चौके से 40 रन बनाकर लाबुशेन, जबकि 19 गेंदों में 9 रन बनाकर ट्रेविस हेड खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर 38 रन, उस्मान ख्वाजा 42 रन और स्टीव स्मिथ ने 26 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान के लिए एक-एक विकेट हसन अली, आमिर जमाल और अगा सलमान ने लिए. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन बड़ा स्कोर बनाकर पाकिस्तान पर शिंकजा कसना चाहेगी.   

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs PAK: कंगारुओं ने ठोके 187 रन तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले ही दिन तिकड़ी को भेजा पवेलियन, क्रीज पर जमे लाबुशेन

IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, 17 वनडे खेलने वाले गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए डेब्यू, जानें प्लेइंग 11

IND vs SA: सिर्फ 2 तगड़े शॉट्स और रोहित शर्मा तोड़ देंगे एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड, बन जाएंगे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share