भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से पहला टेस्ट बुरी तरह हार गई. सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में उसे तीन दिन के अंदर पारी और 32 रन की करारी शिकस्त मिली. इस नाकामी ने उससे साउथ अफ्रीका की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के सपने से दूर कर दिया. लेकिन अभी उसके पास सीरीज बचाने का मौका है. पहले टेस्ट की नाकामी के बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. सुपरस्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा केप टाउन टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. यह टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाना है. जडेजा पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए थे.
ADVERTISEMENT
जडेजा पहले टेस्ट के तीसरे दिन बॉलिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने थोड़ी देर वॉर्म अप किया और फिर बॉलिंग की. सुबह के समय उन्होंने कई बार 30-40 मीटर की दौड़ लगाई और इस दौरान वह किसी तरह की परेशानी में नहीं दिखे. उन्होंने कई फिटनेस ड्रिल भी कीं. लंच ब्रेक के समय वे बॉलिंग करते हुए देखे गए. उनके साथ मुकेश कुमार ने भी बॉलिंग की. जडेजा ने करीब 20 मिनट तक प्रैक्टिस ट्रेक पर बॉलिंग की. इस दौरान टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच रजनीकांत उन पर नज़र रखे हुए थे.
जडेजा ने इस दौरान अपने पूरे रन अप के बजाए केवल दो कदम के रन अप के साथ बॉलिंग की. उन्होंने लगातार एक ही टप्पे पर बॉल कराई और कुछ गेंदों को टर्न भी मिला. इस दौरान वे किसी भी तरह से असहज नज़र नहीं आए. भारत को पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी की कमी खली. निचले क्रम में उनके नहीं होने से भारत के स्कोर में बड़ा योगदान नहीं दिखा.
जडेजा की जगह खेले थे अश्विन
जडेजा के पहले टेस्ट से बाहर होने पर रविचंद्रन अश्विन खेले. उन्होंने 19 ओवर बॉलिंग की और 40 रन देकर एक विकेट लिया. हालांकि उनका सामना करने में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई. साउथ अफ्रीकी पिचों पर गेंद से जडेजा भी शायद ही असर छोड़ पाते लेकिन बल्ले से वह फर्क पैदा कर सकते थे. उन्होंने पिछले कुछ सालों में छठे और सातवें नंबर पर भारत के लिए टेस्ट में बढ़िया योगदान दिया है. अगले टेस्ट में अभी चार दिन का वक्त है और यह जडेजा के पूरी तरह फिट होने के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें
AUS vs PAK: विवादित फैसले का शिकार हुए मोहम्मद रिजवान, नहीं छोड़ना चाहते थे पिच, कमिंस ने बनाया 250वां टेस्ट शिकार
IND vs SA: बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्गर बने कप्तान, अपने आखिरी टेस्ट में संभालेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कमान
AUS vs PAK: हार के बाद बल्लेबाजों पर बिफरे शान मसूद, कहा- टॉस तो जीता लेकिन कोई बल्लेबाज ये नहीं कर पाया