IND vs SA: केपटाउन मुकाबले से पहले रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान, कहा- ये एक दो देश नहीं...

हिटमैन रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए सभी देशों को साथ आना होगा.

Profile

SportsTak

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने केपटाउन टेस्ट से पहले टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है

रोहित ने कहा कि सभी देशों को मिलकर टेस्ट क्रिकेट को बचाना होगा

रोहित ने कहा कि ये एक या दो देशों के साथ आने से नहीं होगा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में केपटाउन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि सभी को टेस्ट क्रिकेट को बचाने की जरूरत है. टीम इंडिया को न्यूलैंड्स केपटाउन में तीसरा टेस्ट खेलना है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी. ऐसे में भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को एक पारी और 32 रन से हार मिली थी.

 

बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम ने 1992 के बाद से अब तक 8 टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया है. भारत को 7 में हार मिली है और एक सीरीज ड्रॉ हुई है. एमएस धोनी की कप्तानी में टीम ने ये सीरीज साल 2010/11 में ड्रॉ करवाई थी.

 

टेस्ट क्रिकेट को बचाना जरूरी है


दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसे बचाना बेहद जरूरी है. सिर्फ एक देश की नहीं बल्कि हर देश की ये जिम्मेदारी है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. रोहित ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर हर देश को दिलचस्पी दिखानी होगी.

 

रोहित ने बताया कि अगर आप दुनिया में देखेंगे तो टेस्ट क्रिकेट काफी मजबूत तरीके से खेला जा रहा है. पिछले 2-3 सालों में आपने इसका नतीजा भी देखा है. इस फॉर्मेट में काफी टक्कर भी देखने को मिली है. हमें पता है कि ये सभी की जिम्मेदारी है और सभी को इसको अच्छा बनाना होगा. दिन के अंत में लोग इसी चीज को देखना चाहते हैं.

 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया:

 

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज , जसप्रीत बुमराह, अवेश खान.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: भारत के लिए बुरे संकेत, दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पर मंडराया खतरा, नए साल के पहले टेस्ट में अब तक फ्लॉप रहा है पूर्व कप्तान

'हर बार आप विराट कोहली पैदा नहीं कर सकते', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बल्लेबाज पर बोला हमला, कहा- घर पर रन बनाने से काम नहीं चलेगा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share