साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया (India vs South Africa) के तेज गेंदबाज तीसरे दिन वापसी नहीं कर सके और डीन एल्गर के साथ मार्को यानसन ने बल्ले से धमाका कर डाला. इस तरह एल्गर और यानसन जब बल्लेबाजी में रन बरसा रहे थे तो टीम इंडिया के गेंदबाज जवाब नहीं दे सके. जिसको लेकर जहीर खान ने कहा कि भारटीय तेज गेंदबाजों के पास कोई भी प्लान बी नजर नहीं आया.
ADVERTISEMENT
जहीर खान ने क्या कहा ?
जहीर खान ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को लेकर क्रिकबज से बातचीत में कहा कि भारतीय तेज गेंदबाज अपनी लेंथ को हासिल नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें रन पड़ते चले गए. सबसे पहले तो आपको इन कंडीशन में पता होना चाहिए कि गेंदबाजी कैसे करनी है. आपको विकेट के लिए जाना है या फिर बल्लेबाजों को पूरी तरह से शांत रखना है. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा अपनी लेंथ तो तलाश ही नहीं सके. जब साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रन बनाते जा रहे थे तो टीम इंडिया के गेंदबाजों के पास कोई भी प्लान भी नजर नहीं आया.
साउथ अफ्रीका की स्थिति मजबूत
वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन 5 विकेट पर 256 रन बना डाले थे. इसके बाद 140 रन नाबाद रहने वाले डीन एल्गर ने तीसरे दिन 287 गेंदों में 28 चौके से 185 रनों की पारी खेली. जबकि मार्को यानसन ने अपनी बल्लेबाजी से हैरान कर डाला और खबर लिखे जाने तक वह 120 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के से 72 रन बनाकर खेल रहे थे. जिससे साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट पर 392 रन बना डाले थे. इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में केएल राहुल (101 रन) के शतक से 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 147 रनों से अधिक की लीड लेकर स्थिति मजबूत कर ली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT