साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) से मैदान में मिलने RCB का एक नन्हा फैन आया.

Profile

SportsTak

विराट कोहली

विराट कोहली

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहला टेस्ट

विराट कोहली से मिलने आया RCB का फैन

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में जारी है. जिसमें दूसरे दिन विराट कोहली से मिलने मैदान में आरसीबी का एक नन्हा साउथ अफ्रीकी फैन आया. कोहली ने भी अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी के विदेशी फैन को मायूस नहीं होने दिया और उसकी जर्सी पर अपने हस्ताक्षर करके फैंस का दिल जीत लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

कोहली ने इस तरह जीता दिल 


टीम इंडिया ने बारिश से बाधिल पहले दिन के अंत तक आठ विकेट पर 208 रन बना डाले थे. इसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत से पहले विराट कोहली जब सेंचुरियन के मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी उनसे मिलने साउथ अफ्रीका का एक नन्हा आरसीबी फैन जर्सी लेकर आया. कोहली ने आरसीबी की उस जर्सी पर सिग्नेचर करके नन्हे फैन का दिन बना दिया. साउथ अफ्रीका में दूसरे दिन की शुरुआत से पहले इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया.  

 

 

केएल राहुल ने जमाया शतक 


वहीं मैच की बात करें तो सेंचुरियन के पहले दिन विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने उतरे तो काफी रंग में नजर आ रहे थे. लेकिन रबाडा की बेहतरीन आउट स्विंग गेंदबाजी के आगे वह हार मान बैठे. रबाडा ने अपनी घातक गेंदबाजी से कोहली को जल्दी पवेलियन का रास्ता दिखा डाला. जिससे कोहली 64 गेंदों में 5 चौके से 38 रन ही बना सके. हालांकि टीम इंडिया के लिए शतकवीर बनकर केएल राहुल सामने आए और उन्होंने 137 गेंदों में 14 चौके व चार छक्के से 101 रन की पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के...

IND vs SA: रबाडा-बर्गर के तूफान और मुश्किल हालात से खूब लड़े केएल राहुल, टीम इंडिया को पहली पारी में 245 रन तक पहुंचाया

गजब : 35 वर्षीय गेंदबाज ने सिर्फ 1 रन देकर ले डाले चार विकेट, टी-20 मैचों में रनों का अकाल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share