डिविलियर्स, सहवाग और गिलक्रिस्ट जैसे धुरंधरों को पछाड़ डिकॉक ने शतक से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नई दिल्ली। केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 108 गेंदों में अपने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने एक ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. डिकॉक ने 130 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस तरह डिकॉक के शतक से साउथ अफ्रीका ने भारत को 288 रनों का लक्ष्य दिया है.  

 

डिकॉक ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हाल हीं में भारत के खिलाफ हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संयास की घोषणा करने वाले क्विंटन डिकॉक वनडे में अपने बल्ले से शानदार खेल दिखा रहे हैं. भारत के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में डिकॉक ने शतक जमाया है. केपटाउन में भारत के खिलाफ शतक जमाते ही क्विंटन डिकॉक ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल, डिकॉक वनडे में किसी एक देश की टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. डिकॉक ने मात्र 16 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 पारियों में 6 शतक ठोके थे. वहीं, डिविलियर्स को भारत के खिलाफ 6 शतक पूरे करने में 32 पारियां लगी थी.

 

एडम गिलक्रिस्ट को डिकॉक ने पछाड़ा 
इस मैच में भारत के खिलाफ वनडे में 6 शतक लगाने के साथ-साथ डिकॉक ने हजार रन भी पूरे किए. भारत के खिलाफ डिकॉक ने मात्र 16 पारियों में हजार रनों का आंकड़ा छू लिया. इस मामले में क्विंटन डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली. स्मिथ ने बभी भारत के खिलाफ 16 पारियों में एक हजार रन बनाए थे. इन रिकॉर्ड को बनाने के साथ क्विंटन डिकॉक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से भी आगे निकल गए हैं. डिकॉक वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. डिकॉक के नाम 17 वनडे शतक है. एडम गिलक्रिस्ट ने वनडे में 16 शतक बनाए थे. जबकि श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 23 शतकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए डिकॉक अपने हम वतन जैक कैलिस के 17 शतकों की बराबरी पर पहुंच गए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share