नई दिल्ली। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चल रहे तीसरे अनौपचारिक टेस्ट में ईशान किशन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ईशान 86 रनों की पारी पर नाबाद हैं. टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बावजूद ईशान ने पारी को पूरी तरह संभाला. हनुमा विहारी के साथ मिलकर ईशान किशन ने टीम के स्कोर को दिन खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 229 रनों तक पहुंचा दिया है. भारत की स्थिति उस वक्त खराब हो गई जब 92 रनों पर टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. ईशान ने 141 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 86 रन मारे.
ADVERTISEMENT
टॉप ऑर्डर रहा फेल
भारत ए ने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया. पृथ्वी शॉ ने 12 गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाए. दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे देवदत्त पडिक्कल का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और वो सिर्फ आठ रन बना पाए और मार्को जेनसेन के हाथों अपना ऑफ स्टंप गंवा बैठे. सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. ईश्वरन ने 53 गेंदों में 28 रन बनाए. सरफराज खान जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था उन्हें ईशान किशन के आगे बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया लेकिन 57 गेंदों में वो केवल 14 रन बना सके और पवेलियन लौट गए.
ईशान- विहारी की साझेदारी
किशन और विहारी ने पारी की कमान संभाली और पांचवें विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की. कप्तान विहारी ने 170 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के चयन से पहले विहारी का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है. विहारी के विकेट के बाद दीपक चाहर बीच में आए लेकिन बोर्ड पर सिर्फ 10 रन ही जोड़ सके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भी भारत 39 रन से पीछे है. मेजबान टीम के लिए लूथो सिपमाला ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
फिर नई गेंद से चमके चाहर
इससे पहले, पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका ए अपने पिछले स्कोर में केवल 21 रन ही जोड़ सकी और अपने बचे हुए तीन विकेट गंवा बैठी. दूसरी नई गेंद से चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और टेल एंडर्स को पवेलियन भेज दिया. चाहर ने अपने नाम कुल 4 विकेट किए. पहले दिन नवदीप सैनी ने दोनों सलामी बल्लेबाजों सहित तीन विकेट लेने वाली गेंद से सबसे अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन किया. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सरेल इरवी ने सर्वाधिक 75 रन बनाए जबकि टोनी डी ज़ोरज़ी और ज़ोंडी ने अपने-अपने अर्धशतक दर्ज किए. पहले दिन अफ्रीकी बल्लेबाज नवदीप सैनी की गेंदों को खेलने में अमसर्थ दिखे थे. नवदीप ने दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेज कुल 3 विकेट अपने नाम किए थे. अफ्रीका की तरफ से सरेल ईरवी ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे जबकि टोनी डी जॉर्जी और जॉन्डी ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए थे.
ADVERTISEMENT