विराट ने जिसे चार साल तक किया नजरअंदाज, टीम इंडिया के उस धुरंधर को केएल राहुल ने मैदान पर उतारा

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्‍ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कप्‍तान केएल राहुल ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को डेब्‍यू करने का मौका भी दिया है. वहीं शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी भारतीय प्‍लेइंग इलेवन में चुना गया है जिसे विराट कोहली ने अपनी कप्‍तानी के दौरान लगातार नजरअंदाज किया. हालांकि अब विराट के तीनों फॉर्मेट में कप्‍तानी से हटने के बाद इस खिलाड़ी की करीब साढ़े चार साल बाद वनडे टीम में वापसी भी हो गई है.  

 

अश्विन की लंबे समय बाद वापसी

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी चुना गया है जो करीब साढ़े चार साल बाद पहला वनडे खेल रहा है. इस खिलाड़ी का नाम रविचंद्रन अश्विन हैं. भारत के इस ऑफ स्पिनर ने वनडे में अपना पिछला मुकाबला 30 जून 2017 को वेस्‍टइंडीज दौरे पर खेला था. देखना दिलचस्‍प होगा कि युजवेंद्र चहल के साथ मिलकर अश्विन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में क्‍या कमाल करते हैं. 

 

पिछले वनडे में लिए थे तीन विकेट 
दरअसल, रविचंद्रन अश्विन ने अपना पिछला वनडे वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्‍होंने बढि़या प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उसके बाद से उन्‍हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई. उस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 251 रन का स्‍कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 38.1 ओवर में 158 रनों पर ढेर हो गई थी. तब अश्विन ने 10 ओवर के कोटे में 41 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों का शिकार किया था. उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share